कला व संस्कृति

आरडीटीएम 2022 का हुआ आगाज:बीडी कल्ला बोले- राजस्थान में पर्यटन को अपनी समृद्ध संस्कृति के माध्यम से बढ़ावा दिया जा सकता है

जयपुर , राजस्थान एक ऐसा राज्य है जिसमें अपनी समृद्ध और विविध संस्कृति के माध्यम से पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सकता है। ये कहना था राजस्थान के कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला का। उनका कहना था की समुद्र और बर्फ को छोड़कर, राज्य में इतिहास और विरासत, कला और संस्कृति, वन्य जीवन, मेलों और त्योहारो, एडवेंचर, शादी, फिल्म शूट स्थलों आदि से संबंधित कई ट्यूरिसम प्रोडक्ट्स हैं। मौका था जयपुर के होटल क्लार्क्स आमेर में राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट (आरडीटीएम) 2022 के दूसरे संस्करण के उद्घाटन का, जहां डॉ. बी.डी. कल्ला चीफ गेस्ट के तौर पर पधारे थे।

दरअसल आरडीटीएम इवेंट का फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म इन राजस्थान (एफएचटीआर) और राजस्थान टूरिज्म की तरफ से मिलकर शुरुआत किया जा रहा है। इस मौके पर राजस्थान फिल्म टूरिज्म प्रमोशन पॉलिसी 2022 को लॉन्च किया गया और यूनेस्को के साथ इन्टैन्जबल कल्चरल हेरिटेज के लिए किए गए एमओयू से रिलेटेड बुकलेट जारी की गई। राजस्थान लघु उद्योग निगम के चेयरमैन राजीव अरोड़ा ने कहा कि कोरोना महामारी के बाद पर्यटन क्षेत्र को मदद की जरूरत है, जो सरकार प्रदान कर रही है।

मुख्य सचिव उषा शर्मा ने कहा कि कोविड-19 के कारण कठिन दौर से गुजरने के बाद पर्यटन क्षेत्र अब फिर से खड़ा हो रहा है। अप्रैल, मई व जून में भी काफी घरेलू पर्यटक देश के विभिन्न हिस्सों की यात्रा कर रहे हैं। पर्यटन विकास के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि पहली बार एक हजार करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है। इसमें से 600 करोड़ रुपए इंफ्रास्ट्रक्टर डवलपमेंट और 400 करोड़ रुपए मार्केटिंग व ब्रांडिंग के लिए हैं। प्रमुख शासन सचिव, पर्यटन गायत्री राठौड़ ने कहा कि पॉलिसी का मुख्य उद्देश्य राजस्थान को सबसे अधिक फिल्म-फ्रेंडली राज्य और फिल्म शूटिंग के लिए स्थापित करना है। यह राजस्थानी भाषा में फिल्म निर्माण को भी बढ़ावा देगा और राज्य में फिल्म उद्योग से संबंधित रोजगार पैदा करेगा।

आज सुबह 10.30 बजे बिड़ला ऑडिटोरियम में प्रमुख शासन सचिव, पर्यटन गायत्री राठौड़ और प्रेसिडेंट एमेरिटस, इंडियन हेरिटेज होटल्स एसोसिएशन, गज सिंह द्वारा एग्जीबिशन का उद्घाटन किया गया।

200 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *