अपराध प्रमुख ख़बरें ब्रेकिंग न्यूज भीलवाड़ा

भीलवाड़ा में लापता युवक का मॉर्च्युरी में मिला शव, परिजनों का फूटा आक्रोश

khabar rajasthan

भीलवाड़ा। कुछ दिनों पहले भीलवाड़ा में 31 अगस्त से लापता एक युवक का शव 4 दिन बाद बुधवार को मॉर्च्युरी में मिला। जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो उनका आक्रोश फूट पड़ा। इस दौरान बड़ी संख्या में समाज के लोग भी अस्पताल पहुंचे और आक्रोश जताया। शहर के महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी के बाहर लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही, युवक की हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस पर लापरवाही का आरोप भी लगाया। मामला शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र का है

परिवार एवं समाजजनों का आरोप है कि 31 अगस्त से लापता उनके बेटे यश लखारा की बॉडी 3 दिन से महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में पड़ी है, लेकिन पुलिस ने परिजनों को कोई सूचना नहीं दी। आरोप लगाया गया कि जिन लोगों के साथ मृतक बैठा था, उन्हीं लोगों ने मारपीट कर हत्या की है। परिजनों ने आर्थिक सहयोग और सरकारी नौकरी की मांग की है।

कुछ देर में आने की बात बोली थी

खबरों के अनुसार मृतक यश लखारा उम्र 24 साल, 31 अगस्त को अपने घर से बाजार के लिए निकला था। रात को जब उसके बड़े भाई अभिषेक ने उससे फोन करके पूछा तो उसने बताया कि वो अपने कुछ दोस्तों के साथ जोधडास फाटक के पास एक होटल पर खाना खा रहा है, और कुछ ही देर में घर लौट आएगा। बताया जा रहा है कि अगले दिन 1 सितंबर को जब बड़े भाई ने उसे फोन किया तो मृतक का मोबाइल स्विच ऑफ मिला। इसके बाद जब तलाश करने पर भी यश का कोई सुराग नहीं मिला तो सुभाष नगर थाने में एक गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई।

एडवोकेट से पता लगा बॉडी मॉर्च्युरी में

जानकारी के अनुसार, इसी बीच परिजनों को सूचना मिली की एक युवक की बॉडी पिछले तीन दिन से महात्मा गांधी हॉस्टल की मोर्च्युरी में रखी है। जिस पर परिजन मोर्च्युरी पहुंचे, तो यश का शव पड़ा मिला। परिजनों का आरोप है कि प्रताप नगर थाना पुलिस ने 31 अगस्त की रात को ही जोधडास फाटक के पास से बॉडी को महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मोर्च्युरी में शिफ्ट कराया था। मतृक के पास पहचान के सभी डॉक्यूमेंट थे, इसके बावजूद पुलिस ने परिजनों को इस संबंध में कोई सूचना नहीं दी। परिजनों ने आरोप लगाया कि उन्हें स्वयं स्तर पर मालूम चला कि बेटे यश की बॉडी महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मोर्च्युरी में रखी।