उदयपुर जयपुर प्रमुख ख़बरें ब्रेकिंग न्यूज राजनीति

अशोक गहलोत का बड़ा बयान, सरकार गिराने की साजिश में हनुमान बेनीवाल और किरोड़ी लाल मीणा शामिल

जयपुर. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाया कि उनकी सरकार को गिराने की साजिश में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल और भाजपा नेता किरोड़ी लाल मीणा शामिल थे। उन्होंने कहा कि हनुमान बेनीवाल और किरोड़ी लाल मीणा दोस्त हैं, सरकार गिराने के लिए हेलीकॉप्टर से घूमे थे। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दावा किया कि हनुमान बेनीवाल और किरोड़ीलाल मीणा आपस में दोस्त हैं और उन्होंने साल 2020 में उनकी सरकार को गिराने के लिए मिलकर काम किया था। उन्होंने कहा कि ये दोनों नेता उस दौरान हेलीकॉप्टर से राजस्थान में घूमे थे, जिसका एकमात्र मकसद मेरी सरकार को गिराना था। गहलोत ने आगे कहा कि इन दोनों का पुराना इतिहास रहा है और उनका यह रवैया कोई नया नहीं है।

गहलोत ने इन दोनों नेताओं के बीच चल रही आपसी बयानबाजी पर भी तंज कसते हुए कहा कि पूरा देश देख रहा है कि वे किस तरह एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। जब उनसे पैसे लेने के आरोपों पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि ऐसी बातें राजस्थान में कोई नई नहीं हैं और इस पर कभी अलग से चर्चा की जाएगी।

मानेसर का दिया हवाला

अशोक गहलोत का यह बयान साल 2020 में हुए ‘मानेसर’ के संदर्भ में आया है, जब तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट अपने समर्थक विधायकों के साथ दिल्ली के पास हरियाणा के मानेसर में एक गेस्ट हाउस में चले गए थे। इस घटनाक्रम से गहलोत सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे थे। लगभग एक महीने तक चले इस राजनीतिक संकट के बाद, कांग्रेस आलाकमान के हस्तक्षेप से पायलट और उनके समर्थक विधायक वापस लौटे और गहलोत सरकार बच गई। अशोक गहलोत ने अपने बयान में इसी घटनाक्रम का हवाला देते हुए बेनीवाल और मीणा पर गंभीर आरोप लगाए हैं।