भीलवाड़ा। जिले के करेड़ा थाना क्षेत्र के केसरपुरा गांव में एक बंद पड़ी खदान में मंगलवार रात एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला और अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
जानकारी के अनुसार, केसरपुरा में एक पुरानी खदान में बारिश का पानी भरा हुआ था। मंगलवार देर शाम ग्रामीणों ने पानी में एक महिला का शव औंधे मुंह पड़ा देखा। उन्होंने तुरंत सरपंच प्रभु लाल गुर्जर को सूचना दी, जिन्होंने करेड़ा थाने को खबर दी।
थाना प्रभारी पूरणमल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की मदद से लगभग 100 फीट गहरी खदान से शव को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया। करीब दो घंटे की मेहनत के बाद शव को बाहर निकाला जा सका।
पुलिस के मुताबिक, शव की पहचान 60 वर्षीय नेनूडी पत्नी छीतर भील के रूप में हुई है। वह पिछले चार-पांच दिनों से अपने घर से लापता थीं। परिजनों ने बताया कि मृतका के दाहिने हाथ में तीन उंगलियां नहीं थीं, इसी निशान के आधार पर शव की पहचान हो पाई। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।