UDAIPUR FILES : उदयपुर। उदयपुर के कन्हैया लाल तेली की साल 2022 में हुई जघन्य हत्या पर आधारित फिल्म उदयपुर फाइल्स शुक्रवार को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। निर्माता अमित जानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म की रिलीज को लेकर पिछले कुछ समय से कई मुश्किलें आ रही थीं। हालांकि, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद यह फिल्म देशभर के 4500 स्क्रीन पर रिलीज हुई है।
फिल्म की रिलीज के मद्देनजर, विशेष रूप से राजस्थान के सिनेमाघरों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। उदयपुर के अरबन स्क्वायर मॉल में सबसे पहला शो शुरू हुआ, जबकि सेलिब्रेशन मॉल और लेकसिटी मॉल में भी शाम को शो शुरू होंगे। उदयपुर के थियेटर में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना नहीं हो।
फिल्म देखने पहुंचे कन्हैयालाल के बेटे, पिता को किया याद
उदयपुर में अपने पिता की हत्या पर बनी फिल्म देखने के लिए कन्हैयालाल के दोनों बेटे, यश और तरुण भी सिनेमा हॉल पहुंचे। वे अपने साथ पिता कन्हैयालाल की तस्वीर भी साथ लेकर पहुंचे। बेटों ने थिएटर के अंदर एक खाली सीट पर अपने पिता की तस्वीर रखी और उस पर माल्यार्पण किया।
इस मौके पर यश साहू ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस फिल्म में हमारे परिवार का दर्द और मेरे पिता की हत्या का पूरा घटनाक्रम दिखाया गया है। पूरे देश को यह कहानी देखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह फिल्म आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई दिखाती है, यह किसी धर्म के खिलाफ नहीं है। उन्होंने कहा कि फिल्म को कई जगह, यहां तक कि हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में भी चुनौती दी गई थी, लेकिन आखिरकार केंद्र सरकार ने इसे हरी झंडी दे दी।
न्याय मिलने में कितना समय लगेगा, पता नहीं
कन्हैयालाल का परिवार अभी भी न्याय का इंतजार कर रहा है। यश साहू ने न्याय मिलने में हो रही देरी पर अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि मेरे पिता का मामला आज भी वैसा ही है, जैसा तीन साल पहले था। उनके हत्यारों को अभी तक सजा नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि हमें नहीं पता कि हमें न्याय मिलने में कितना समय लगेगा।
विजय राज ने निभाया है कन्हैयालाल का किरदार
उदयपुर फाइल्स का निर्देशन भरत एस. श्रीनाते ने किया है। फिल्म में कन्हैयालाल तेली का किरदार बॉलीवुड एक्टर विजय राज निभा रहे हैं, जबकि रजनीश दुग्गल और प्रीति झांगियानी भी अहम भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म कन्हैयालाल तेली की हत्या पर बनी है। फिल्म को 55 कट्स के साथ रिलीज करने की इजाजत मिली है।