अपराध चित्तौड़गढ़ प्रमुख ख़बरें ब्रेकिंग न्यूज

चित्तौड़गढ़ में 11वीं क्लास की छात्रा की रेप के बाद हत्या, दोस्त के कमरे पर ले गया आरोपी

न्यूज डेस्क। चित्तौड़गढ़ में 11वीं कक्षा की छात्रा की रेप के बाद हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हत्यारे ने रेप व हत्या की वारदात को अंजाम देकर शव सड़क किनारे फेंक दिया। बताया जा रहा है कि छात्रा स्कूल बैग खरीदने बाजार गई थी, जिसके बाद नहीं लौटी। मामला निंबाहेड़ा रोड का है। युवती कोतवाली थाना इलाके की रहने वाली थीं। लड़की के घर वालों के अनुसार बेटी बुधवार सुबह 11.30 बजे स्कूल बैग लेने मार्केट गई थी। दोपहर तक जब घर नहीं पहुंची तो उसकी तलाश शुरू की। शाम 7 बजे पुलिस को तुलसी एन्क्लेव के पास एक लड़की की बॉडी मिली। रात को पुलिस ने घर वालों को बुलाया तो उन्होंने लड़की की पहचान कराई, जिसमें शव उनकी बेटी का होने की पुष्टि हुई।

आरोपी युवक दोस्त के कमरे पर लेकर गया था

पुलिस के अनुसार, किशोरी को एक युवक अपने दोस्त के कमरे पर लेकर गया था। वहां कमरे में रेप करने की बात सामने आ रही है। आरोपी का नाम भूपेंद्र पुष्करणा बताया जा रहा है। उसका दोस्त नेहरू नगर में किराए के कमरे में रहता है। पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है। FSL टीम ने मौके से सबूत जुटाए।

कमरे, सीढ़ियों और कॉलोनी में मिले खून के धब्बे

खबरों के अनुसार पुलिस को जांच में कमरे, सीढ़ियों और कॉलोनी में खून के धब्बे मिले हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक उदयपुर में पढ़ाई करता है। वह उदयपुर से चित्तौड़ आया, और युवती को अपने दोस्त के रूम पर लेकर गया था।

आरोपी के दोस्त ने पुलिस को दी सूचना

पुलिस के अनुसार, आरोपी के दोस्त के रूम मेट ने पुलिस को सूचना दी थी कि उनके कमरे में खून बिखरा हुआ है। वहीं, दूसरी तरफ शाम 7 बजे पुलिस को शव मिला। जब दोनों बातों की जांच हुई तो मामले का खुलासा हुआ।