जयपुर। राजस्थान में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। राज्य सरकार और विभिन्न आयोगों/बोर्ड्स की ओर से कुल 16,434 पदों पर भर्तियों की घोषणा की गई है। इन भर्तियों में राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC), राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) और राज्य बिजली वितरण निगमों (DISCOMs) के तहत टेक्नीशियन के पद शामिल हैं।
RPSC के ज़रिए 12,121 पदों पर भर्ती
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने विभिन्न विभागों में कुल 12,121 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं, जिनमें
कृषि विभाग में सहायक कृषि अभियंता के 281 पद, पशुपालन विभाग में पशु चिकित्सा अधिकारी के 1,100 पद, गृह विभाग में उपनिरीक्षक/प्लाटून कमांडर के 1,015 पद, स्कूल शिक्षा विभाग में प्राध्यापक व कोच के 3,225 पद और माध्यमिक शिक्षा विभाग में वरिष्ठ अध्यापक के 6,500 पद शामिल हैं।
कब करें आवेदन?
सहायक कृषि अभियंता के लिए 28 जुलाई – 26 अगस्त के बीच आवेदन किया जा सकता है। इसके अलावा
पशु चिकित्सा अधिकारी के लिए 5 अगस्त – 3 सितंबर के बीच, उपनिरीक्षक के लिए 10 अगस्त – 8 सितंबर, प्राध्यापक व कोच के लिए 14 अगस्त – 12 सितंबर और वरिष्ठ अध्यापक के लिए 19 अगस्त – 17 सितंबर तक आवेदन किए जा सकेंगे।
RSMSSB ने निकाली 2,150 पदों की भर्ती
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने तीन कैटेगरी में कुल 2,150 पदों की वैकेंसी निकाली है। जिसमें
कृषि पर्यवेक्षक के 1,100 पद, सपोर्ट इंजीनियर के 995 पद और सपोर्ट केमिस्ट – 55 पद शामिल है। इसमें
आयु सीमा: 18 से 40 वर्ष रखी गई है। भर्ती प्रक्रिया की बात करें तो लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के बाद परमानेंट पोस्टिंग होगी। इसमें सेलरी ₹13,150 – ₹16,900 (संविदा आधारित) होगी। इसके लिए rsmssb.rajasthan.gov.in पर आवदेन जल्द शुरू होंगे।
बिजली विभाग में 2,163 टेक्नीशियन पदों पर सीधी भर्ती
राज्य सरकार ने टेक्नीशियन-III (ITI) पदों की भर्ती को बड़ा विस्तार दिया है। पहले केवल 216 पद थे, अब इनकी संख्या बढ़ाकर 2,163 कर दी गई है। ये पद विभिन्न विद्युत निगमों में भरे जाएंगे। जिसके तहत जयपुर डिस्कॉम में 603 पद, अजमेर डिस्कॉम में 498 पद, जोधपुर डिस्कॉम में 912 पद और राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम में 150 पद शामिल हैं। इसके लिए आवेदन अगस्त 2025 से शुरू होंगे। इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता 10वीं पास + ITI/NAC सर्टिफिकेट रखी गई है।
RPSC और RSMSSB की ओर से अभ्यर्थियों से अपील की है कि आवेदन से पूर्व सभी पात्रता शर्तों को अच्छी तरह जांच लें। गलत या अपूर्ण जानकारी देने पर भविष्य की परीक्षाओं से बाहर किया जा सकता है। साथ ही समय पर आवेदन कर लें, ताकि उन्हें किसी प्रकार की समस्या नहीं हो।