न्यूज डेस्क। पारिवारिक विवाद के मामले में कोर्ट में पेशी पर मां-बेटे की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, हादसे में बेटी गंभीर रूप से हो गई। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसा झालावाड़ जिले के झालरापाटन कस्बे में बिरयाखेड़ी चौराहे पर हुआ।
पुलिस के अनुसार मांडा श्यामपुरा गांव निवासी राजू लाल (36) पुत्र वजीर अपनी मां कौशल्या बाई (56) और बहन सोना बाई (30) पत्नी जीवन के साथ झालावाड़ कोर्ट में पारिवारिक विवाद के मामले में पेशी पर आए थे, लेकिन शाम को वापस लौटते समय बिरयाखेड़ी चौराहे पर सामने से आ रहे लोडिंग ऑटो ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दो जनों की मौत हो गई और बेटी गंभीर घायल हो गई।
लोडिंग ऑटो ड्राइवर मौके से फरार हो गया
हादसे के बाद लोडिंग ऑटो ड्राइवर मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने तीनों घायलों को एसआरजी हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने राजू लाल को मृत घोषित कर दिया। वहीं कौशल्या बाई और सोना बाई को आईसीयू में भर्ती किया गया। लेकिन इलाज के दौरान कौशल्या बाई ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि राजू लाल बेहद गरीब परिवार से था। वह घर में अकेला कमाने वाला था और मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था। उसकी पत्नी भी मजदूरी कर घर खर्च चलाने में उसकी मदद करती थी। उसका 18 साल का बेटा अशोक अभी पढ़ाई कर रहा है।