उदयपुर। जिले के वल्लभनगर क्षेत्र में SHO दिनेश पाटीदार पर पूर्व विधायक प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत से कथित बदसलूकी का मामला गरमाता जा रहा है। इसी को लेकर बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जिला कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और थानाधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर आक्रोश जताया और बेरिकेडिंग पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन किया।
जानें क्या है पूरा मामला
यह मामला सोमवार को वल्लभनगर के ऐतिहासिक शीतला माता मंदिर में हुई चोरी से जुड़ा है। मंदिर से करीब 30 किलो चांदी चोरी हो गई थी। इस घटना के विरोध में क्षेत्रवासियों, व्यापारियों और वकीलों ने प्रदर्शन किया, जिसमें पूर्व विधायक प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत भी शामिल हुईं।
पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने SHO दिनेश पाटीदार को जनता की पीड़ा बताई और कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया, तो SHO ने उनके साथ न सिर्फ बदसलूकी की, बल्कि जोर से धक्का भी दिया जिससे उनके सिर का पल्लू खिंच गया। उन्होंने कहा, जब मैंने पूछा कि मुझे जानते नहीं हो क्या? तो SHO ने जवाब दिया – जानता हूं, क्या कर लोगी?
कांग्रेस का अल्टीमेटम – SHO को तुरंत हटाओ
इस घटनाक्रम से आक्रोशित कांग्रेस नेताओं ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और SHO के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। कांग्रेस पदाधिकारियों ने चेताया कि यदि SHO को तुरंत न हटाया गया, तो पार्टी सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेगी। पूर्व विधायक के अनुसार उन्होंने इस संबंध में एसपी योगेश गोयल से फोन पर बात करने के साथ-साथ डीएसपी राजेन्द्र को लिखित शिकायत भी सौंपी है।
इधर, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा – पुलिस चोरी रोकने में विफल रही और जब जनप्रतिनिधि ने सवाल उठाया, तो उसके साथ बदसलूकी की गई। क्या अब पुलिस को जनता की आवाज सुनना भी गवारा नहीं? सरकार को दोषी अधिकारी पर तुरंत सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
आरोप निराधार, जांच जारी
इधर, SHO दिनेश पाटीदार ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि मैंने किसी के साथ कोई अभद्रता नहीं की। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने जांच एएसपी को सौंपी है। मंगलवार शाम तक कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।