उदयपुर ब्रेकिंग न्यूज

उदयपुर में नारायण सेवा संस्थान की बिल्डिंग में आधी रात को लगी आग, कर्मचारियों ने भाग कर बचाई जान

न्यूज डेस्क। उदयपुर के सेक्टर-4 स्थित नारायण सेवा संस्थान की बिल्डिंग के पांचवें फ्लोर पर सोमवार देर रात करीब 1 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। उस समय नाइट शिफ्ट में मौजूद कर्मचारियों ने समय रहते बाहर निकलकर अपनी जान बचाई, जिससे बड़ी जनहानि टल गई। अचानक फैली आग से अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोग भी मौके पर जुट गए।

रातभर चला आग बुझाने का अभियान

रात 1:30 बजे दमकल और सिविल डिफेंस की टीमें मौके पर पहुंचीं। लगातार प्रयास के बाद मंगलवार सुबह करीब 8 बजे तक आग पर काबू पाया जा सका। बीच-बीच में लपटें फिर से उठती रहीं, जिससे आग पर पूरी तरह नियंत्रण पाने में समय लगा। सिविल डिफेंस के जवान ब्रीदिंग मशीन पहनकर बिल्डिंग में घुसे और आग को बुझाने का काम किया।

ऑफिस का सारा सामान जलकर खाक

आग से नारायण सेवा संस्थान के ऑफिस को भारी नुकसान हुआ, जो बिल्डिंग के 3000 स्क्वायर फीट एरिया में फैला है। आग में ऑफिस का फर्नीचर, एलईडी, एसी कम्प्रेसर, जरूरी फाइलें और दस्तावेज जलकर राख हो गए। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 10 गाड़ियां मंगाई गईं। अनुमान है कि घटना में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।