जयपुर। राजस्थान में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही हैं। गुरुवार को भी राज्य में 15 नए मामले सामने आए थे। प्रदेश में अब तक 54 मरीज कोविड-19 के नए वैरिएंट से पॉजिटिव पाए गए हैं। कोविड से एकमात्र मौत जयपुर में दर्ज की गई है। नए मामलों में जयपुर सबसे अधिक प्रभावित है।
इस साल अब तक जयपुर में 26, जोधपुर और उदयपुर में 8, डीडवाना में 3, अजमेर और बीकानेर में 2-2, बालोतरा, फलोदी, सवाई माधोपुर, दौसा और अन्य जगहों पर 1-1 मामला सामने आया है। जयपुर में एक 26 वर्षीय पुरुष की मृत्यु हुई, जो टीबी और अन्य बीमारियों से पीड़ित था। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि JN.1 वेरिएंट हल्के लक्षणों के साथ फैल रहा है, लेकिन कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों के लिए खतरा हो सकता है।
साथ ही, जोधपुर में एक 16 दिन के शिशु सहित बच्चों में भी कोविड के मामले सामने आए हैं। जिसके नमूने पुणे में जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने मास्क पहनने, स्वच्छता बनाए रखने और भीड़ से बचने की सलाह दी है। बाहरी राज्यों से आने वालों की जांच तेज कर दी गई है। लोग covidinfo.rajasthan.gov.in पर अपडेट देख सकते हैं।
कोरोना के नए वैरिएंट से अब तक 13 मौतें
मई महीने में भारत में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 1200 पार हो गई है। केरल में सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं, वहीं महाराष्ट्र इस मामले में दूसरे नंबर पर है। महाराष्ट्र में ज्यादातर मरीज मुंबई में ही मिले हैं। राजस्थान के अलावा महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, चंडीगढ़ और मध्य प्रदेश में भी लोगों की मौत हुई हैं।