उदयपुर। पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए निर्दोष नागरिकों और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में अदम्य साहस का प्रदर्शन करने वाले वीर सैनिकों के प्रति कृतज्ञता एवं सम्मान प्रकट करने के लिए शहर की प्रसिद्ध सांस्कृतिक संस्था ‘सुरों की मंडली’ की ओर से 25 मई, रविवार को देशभक्ति गीतों से सजी संगीतमय संध्या का आयोजन किया जा रहा है।
यह विशेष कार्यक्रम शाम 4 बजे, अशोका पैलेस, उदयपुर में आयोजित होगा। संस्था के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि यह संध्या हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों की स्मृति में एवं ऑपरेशन सिंदूर को सफल बनाने वाले सैनिकों के सम्मान में समर्पित की गई है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में शहर के ख्यातनाम कलाकार, देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा, आयोजन में राज्यसभा एवं लोकसभा सांसद, विधायक, महापौर, उपमहापौर, सेना से सेवानिवृत्त अधिकारी, पूर्व सैनिक, एनसीसी कैडेट्स एवं शहर के विशिष्ट नागरिकों की उपस्थिति रहेगी।
संस्था के संयोजक, सह-संयोजक एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने कार्यक्रम की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। आयोजन समिति में कैलाश केवलिया, दिलीप जैन, मुकेश शर्मा, चेतना जैन और कमल मेहता का योगदान मिल रहा है। आयोजकों ने उदयपुरवासियों से बड़ी संख्या में पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि देने और इस देशभक्ति संध्या को सफल बनाने की अपील की है।