अपराध ब्रेकिंग न्यूज भरतपुर

भरतपुर : महिला को कमरे में बंद कर रातभर दुष्कर्म, तीन जनों ने की हैवानियत

भरतपुर। मुख्यमंत्री के गृह जिले भरतपुर के कामां क्षेत्र के लुकलुक कुण्ड बिलोंद रोड पर स्थित राजकीय कॉलेज की बिल्डिंग में महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि तीन लोगों ने महिला को कमरे में बंद कर रातभर दुष्कर्म किया। मामले में कॉलेज के चौकीदार पर भी आरोपियों का साथ देने और निगरानी करने का आरोप है। पीड़िता की शिकायत पर कामां थाने में मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

खबरों के अनुसार 21 मई की शाम महिला अपने बच्चों के साथ काम से लौट रही थी। इसी दौरान करीब 5 बजे वह अंगरावली नहर के पुल से पैदल गुजर रही थी। तभी राजू नाम का युवक मोटरसाइकिल से आया और उसने जबरन महिला और बच्चों को बाइक पर बैठा दिया और उन्हें लुक्लुक कुण्ड बिलोंद रोड पर एक कॉलेज की बिल्डिंग में ले गया।

बिल्डिंग में ले जाने के बाद आरोपी राजू ने कन्हैया और एक अन्य व्यक्ति को भी फोन कर बुला लिया। इसके बाद तीनों ने महिला को एक कमरे में बंद कर दिया। महिला ने शोर मचाया तो जान से मारने की धमकी दी और रातभर तीनों ने बारी-बारी से महिला से दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं, महिला के गाल और गर्दन पर भी काटा।

आरोप है कि बिल्डिंग में मौजूद चौकीदार को पैसे देकर तीनों ने रखवाली करवाई। सुबह होने पर राजू और कन्हैया महिला को वहीं छोड़कर चले गए। तीसरा आरोपी महिला को मोटरसाइकिल पर बैठाकर कामां की ओर लाया। जहां रास्ते में महिला के पति और परिजन मिल गए। महिला ने शोर मचाया तो तीसरा आरोपी बाइक छोड़कर भाग गया।