Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर में रोजगार सहायक ने संविदा पर काम कर रही नगर पालिका कर्मचारी को अश्लील वीडियो और मैसेज भेजे, इसके बाद हंगामा हो गया। युवती अपने भाई और परिजनों के साथ नगर पालिका कार्यालय पहुंची, जिसके बाद घरवालों ने युवक की पिटाई कर दी। वहीं, युवती ने चप्पल निकाली और कनिष्ठ अभियंता के कमरे के बाहर रोजगार सहायक के मुंह पर चप्पल मारे। इस घटना का वीडियो वायरल है।
वीडियो में आरोपी कहता दिखाई पड़ रहा कि, ‘मैंने गलती की है, जो सजा देना चाहो दे दो।’ करीब एक घंटे पर नगर पालिका में हंगामा चला। इस दौरान स्टाफ और नगर पालिका में आए लोग वहां इकट्ठे हो गए। बताया जा रहा है कि पुलिस ने समझाइश कर मामला शांत करवाया। पुलिस रोजगार सहायक को अपने साथ ले गई। हालांकि इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है।
यह पूरा मामला भरतपुर जिले की रूपवास नगर पालिका का है। युवती के परिवार का कहना है कि आरोपी रात को बहन को अश्लील मैसेज भेज रहा था। युवती नगर पालिका में मेट के रूप में काम करती हैं, जो संविदा पर है और नरेगा मजदूरों व्यवस्था संभालती है।
पहले पलटा, फिर स्वीकार की गलती
सुबह जब युवती अपने परिवार के साथ नगर पालिका के कार्यालय में पहुंची और आरोपी दिनेश चंद को पकड़ लिया। जहां पहले तो उसने किसी प्रकार का मैसेज भेजने की बात से इनकार कर दिया। वहीं, जब मौजूद कर्मचारियों और नगर पालिका EO को मैसेज दिखाए गए तो गिड़गिड़ाने लगा। युवती ने रोजगार सहायक की कॉलर पकड़ी और कहा कि तूने झूठ क्यों बोला। इस पर आरोपी ने कहा कि मैं मान रहा हूं मैंने गलती की है। आपको जो सजा देनी हो दे दो। वहीं, रोजगार सहायक गिड़गिड़ाने लगा और माफी मांगने लगा। इसके बाद युवती ने अपनी चप्पल निकाली और आरोपी के मुंह पर लगातार मारती रही।
इसके बाद पुलिस को बुलाया गया और उसे पुलिस थाने ले गई। नगर पालिका के EO के अनुसार रोजगार सहायक दिनेश चंद को भरतपुर नगर निगम के लिए रिलीव कर दिया गया है।


