अजमेर अपराध

बो​टिंग का प्लान बनाकर बनास नदी में उतरे पांच दोस्त! दो ही जिंदा बचे!

अजमेर। जिले के केकड़ी में बनास नदी में नाव पलटने से पांच दोस्त बह गए। इनमें से दो युवक तैरकर बाहर निकल आए, जबकि तीन नदी में लापता हो गए। करीब 25 घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद दो युवकों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि एक युवक अभी भी लापता है। सोमवार दोपहर करीब एक बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। सोमवार रात अंधेरा होने के कारण करीब साढ़े आठ बजे रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा, जिसे मंगलवार सुबह सात बजे दोबारा शुरू किया गया। स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम लगातार खोजबीन में जुटी हुई है। मंगलवार सुबह करीब 10:20 बजे कालूराम मीणा (16) का शव मिला, जबकि दोपहर करीब दो बजे संदीप मीणा का शव भी बरामद कर लिया गया। लापता युवक राजवीर मीणा का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

सावर थाना प्रभारी बनवारी लाल मीणा के अनुसार हादसे के समय पांच दोस्त – प्रवीण मीणा (30), संदीप मीणा (30), कालूराम मीणा (16), राजवीर मीणा (30) और सांवरा मीणा (28) – बनास नदी में बोटिंग कर रहे थे। दोपहर करीब साढ़े बारह बजे अचानक नाव पलट गई। प्रवीण और सांवरा मीणा को तैरना आता था, इसलिए वे किसी तरह बाहर निकल आए, लेकिन बाकी तीनों पानी में बह गए।

दोस्तों ने बोटिंग करने का प्लान बनाया था।

मृतक कालूराम के पिता रमेश मीणा ने बताया कि सोमवार को सभी दोस्तों ने बोटिंग करने का प्लान बनाया था। दोपहर करीब 12 बजे सभी इकट्ठा हुए और बीसलपुर बांध में मछली पकड़ने वाले ठेकेदार की नाव से बोटिंग करने लगे। प्रवीण और सांवरा मीणा वहीं चौकीदारी का काम करते हैं और तैरना भी जानते थे, इसलिए नाव पलटने के बाद वे बच गए। वहीं, संदीप, कालूराम और राजवीर को तैरना नहीं आता था, जिससे वे डूब गए। प्रवीण और सांवरा ने अपने डूबते दोस्तों को बचाने की कोशिश भी की, लेकिन सफलता नहीं मिली। मृतक संदीप अपने घर में अकेला कमाने वाला था। उसके माता-पिता पहले ही गुजर चुके थे और उसकी एक बहन ही परिवार में बची थी। भाई की मौत की खबर सुनकर बहन की तबीयत बिगड़ गई, जिसे देवली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) राजस्थान (Rajasthan) का उभरता हुआ न्यूज पोर्टल (News Portal) है, जो राजस्थान की ताजा खबरें, राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज (Rajasthan Breaking News), और लेटेस्ट राजस्थान न्यूज (Latest News Rajasthan) को बेहतर ढंग से अपने पाठकों तक पहुंचाता है। खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) निष्पक्ष, सटीक और महत्वपूर्ण खबरें उपलब्ध कराता है। खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) पर हर जिले की खबर कवर की जाती है। खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) पर राजनीति खबरें (Rajasthan Politics News), अपराध समाचार, करेंट अफेयर्स, सरकारी योजनाएं, राजस्थान चुनाव अपडेट, और बिजनेस न्यूज सहित हर महत्वपूर्ण खबर पाठकों तक पहुंचाई जाती है।

खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) अपने सोशल मीडिया हैंडल्स फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स (Twitter) और यूट्यूब पर राजस्थान न्यूज लाइव (Rajasthan News Live), राजस्थान वीडियो न्यूज, और लेटेस्ट वीडियो अपडेट्स (Rajasthan Latest Video updates) भी उपलब्ध करवाता है। खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) राजस्थान की खबरों (Rajasthan hindi news) का सबसे अच्छा और विश्वसनीय न्यूज सोर्स है। अगर आप भी राजस्थान की ताजा खबरें, राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज (Rajasthan BreakingNews), और लेटेस्ट अपडेट्स (Rajasthan Latest Updates) सबसे पहले और सटीक पढ़ना चाहते हैं, तो बने रहिए खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) के साथ!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *