अजमेर। एडवोकेट पुरुषोत्तम जाखेटिया की हत्या के विरोध में शनिवार को अजमेर, पुष्कर, नसीराबाद और ब्यावर में बंद रखा गया। इस दौरान वकीलों ने सिटी स्क्वॉयर, मिराज मॉल और अन्य बाजारों में तोड़फोड़ की। पुलिस की मौजूदगी के बावजूद वे वकीलों को रोकने में असफल रहे। दोपहर करीब 12 बजे बड़ी संख्या में वकील अजमेर कोर्ट के पास एकत्र हुए और जयपुर-अजमेर रोड जाम कर दिया। अजमेर रेलवे स्टेशन के सामने कुछ दुकानें और होटल खुले देख वकील गुस्से में आ गए। उन्होंने होटलों और दुकानों की जालियों पर डंडे मारे और सामान फेंक दिया। हालांकि, कुछ वकील अपने गुस्साए साथियों को शांत करने की कोशिश भी करते नजर आए। उधर, पुष्कर और नसीराबाद के बाजार पूरी तरह बंद रहे।
बंद के दौरान मेडिकल स्टोर, स्कूल और पेट्रोल पंप खुले रहे। इससे पहले बिजयनगर गैंगरेप-ब्लैकमेल कांड के विरोध में भी 1 मार्च को अजमेर बंद रहा था। एक हफ्ते में यह दूसरी बार है जब शहर बंद किया गया। वकीलों ने पुष्कर रोड और सिने वर्ल्ड स्थित शराब के ठेकों पर भी प्रदर्शन किया। एक ठेका संचालक और वहां शराब पी रहे युवक की पिटाई कर दी। रामगंज चौराहे पर वकीलों ने एक टेम्पो रुकवाकर सवारियों को नीचे उतार दिया। इसके बाद वे ब्यावर रोड स्थित सब्जी मंडी पहुंचे, जहां दुकानें खुली थीं। गुस्साए वकीलों ने मंडी बंद कराई। इस दौरान एक वकील के हाथ में डंडा था, जिसे लेकर पुलिसकर्मियों से छीना-झपटी हो गई और झड़प हो गई।
क्या है पूरा मामला ?
आपको बता दें 2 मार्च की रात करीब 1:45 बजे बूढ़ा पुष्कर रोड स्थित संस्कार गार्डन के पास यह घटना हुई। शराब के ठेके के पास 8-10 युवक गाड़ी में तेज आवाज में डीजे बजाकर सड़क पर नाच रहे थे। पड़ोस में रहने वाले सीनियर एडवोकेट पुरुषोत्तम जाखेटिया ने इसका विरोध किया और डीजे बंद करने को कहा। नशे में धुत बदमाशों ने उन पर लाठियों से हमला कर दिया, जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट आई। इलाज के दौरान शुक्रवार रात उनकी मौत हो गई। वकीलों ने जेएलएन अस्पताल की मॉर्च्युरी के बाहर धरना दिया और शव लेने से इनकार कर दिया। कोर्ट में भी हंगामा हुआ, वकीलों ने लोगों और पुलिसकर्मियों को बाहर निकाल दिया और कोर्ट परिसर की दुकानें बंद करा दीं। हत्या के विरोध में वकीलों का प्रदर्शन जारी है, जिससे शहर में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।
खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) राजस्थान (Rajasthan) का उभरता हुआ न्यूज पोर्टल (News Portal) है, जो राजस्थान की ताजा खबरें, राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज (Rajasthan Breaking News), और लेटेस्ट राजस्थान न्यूज (Latest News Rajasthan) को बेहतर ढंग से अपने पाठकों तक पहुंचाता है। खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) निष्पक्ष, सटीक और महत्वपूर्ण खबरें उपलब्ध कराता है। खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) पर हर जिले की खबर कवर की जाती है। खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) पर राजनीति खबरें (Rajasthan Politics News), अपराध समाचार, करेंट अफेयर्स, सरकारी योजनाएं, राजस्थान चुनाव अपडेट, और बिजनेस न्यूज सहित हर महत्वपूर्ण खबर पाठकों तक पहुंचाई जाती है।
खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) अपने सोशल मीडिया हैंडल्स फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स (Twitter) और यूट्यूब पर राजस्थान न्यूज लाइव (Rajasthan News Live), राजस्थान वीडियो न्यूज, और लेटेस्ट वीडियो अपडेट्स (Rajasthan Latest Video updates) भी उपलब्ध करवाता है। खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) राजस्थान की खबरों (Rajasthan hindi news) का सबसे अच्छा और विश्वसनीय न्यूज सोर्स है। अगर आप भी राजस्थान की ताजा खबरें, राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज (Rajasthan BreakingNews), और लेटेस्ट अपडेट्स (Rajasthan Latest Updates) सबसे पहले और सटीक पढ़ना चाहते हैं, तो बने रहिए खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) के साथ!