सिरोही। जिले के रेवदर क्षेत्र में धर्म परिवर्तन के लिए प्रवचन सभा का मामला सामने आया है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चार लोगों को हिरासत में लिया है, जबकि एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया। विश्व हिंदू परिषद के गौ रक्षा प्रांत कार्यकारिणी सदस्य रणछोड़ पुरोहित ने मीडिया को बताया- रेवदर के करोटी में अनवर नागौरी के कृषि कुएं पर गुरुवार रात करीब 10 बजे प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें आदिवासी समाज के लोगों को बहला फुसलाकर बुलाया गया और उनका धर्म परिवर्तन करवाने की कोशिश की गई। उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं की सूचना के बाद हमारी ओर से पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, घटनास्थल पर 100-120 आदिवासी महिला-पुरुषों को बैठाकर धर्म विशेष पर आधारित प्रवचन दिए जा रहे थे।
धार्मिक किताबें मिली
पुलिस के अनसुार मौके से चार लोगों निचली सिगरी के रहने वाले गजेंद्र खराड़ी, करेल (उदयपुर) के रहने वाले ललित, लंकेश और झामर (आबूरोड) के रहने वाले भारमाराम को हिंदू धर्म के खिलाफ भ्रामक जानकारी देते हुए पकड़ा गया। इनके पास से धर्म विशेष की धार्मिक पुस्तकें भी बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार, प्रवचन देने वाले लोगों ने दावा किया कि वे बीमारियों को ठीक करने का काम करते हैं। मौके पर हिंदू संगठनों और प्रवचनकर्ताओं के बीच विवाद बढ़ गया और मारपीट की स्थिति भी बन गई थी, जिसे पुलिस ने नियंत्रित किया। इधर, चार लोगों को हिरासत में लेने के बाद रात में आदिवासी महिला-पुरुष बड़ी संख्या में पुलिस थाने के बाहर इकट्ठा हो गए। उन्होंने हिरासत में लिए गए लोगों को रिहा करने की मांग की।
खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) राजस्थान (Rajasthan) का उभरता हुआ न्यूज पोर्टल (News Portal) है, जो राजस्थान की ताजा खबरें, राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज (Rajasthan Breaking News), और लेटेस्ट राजस्थान न्यूज (Latest News Rajasthan) को बेहतर ढंग से अपने पाठकों तक पहुंचाता है। खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) निष्पक्ष, सटीक और महत्वपूर्ण खबरें उपलब्ध कराता है। खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) पर हर जिले की खबर कवर की जाती है। खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) पर राजनीति खबरें (Rajasthan Politics News), अपराध समाचार, करेंट अफेयर्स, सरकारी योजनाएं, राजस्थान चुनाव अपडेट, और बिजनेस न्यूज सहित हर महत्वपूर्ण खबर पाठकों तक पहुंचाई जाती है।
खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) अपने सोशल मीडिया हैंडल्स फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स (Twitter) और यूट्यूब पर राजस्थान न्यूज लाइव (Rajasthan News Live), राजस्थान वीडियो न्यूज, और लेटेस्ट वीडियो अपडेट्स (Rajasthan Latest Video updates) भी उपलब्ध करवाता है। खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) राजस्थान की खबरों (Rajasthan hindi news) का सबसे अच्छा और विश्वसनीय न्यूज सोर्स है। अगर आप भी राजस्थान की ताजा खबरें, राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज (Rajasthan BreakingNews), और लेटेस्ट अपडेट्स (Rajasthan Latest Updates) सबसे पहले और सटीक पढ़ना चाहते हैं, तो बने रहिए खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) के साथ!