डीग कुम्हेर । डीग-कुम्हेर के विधायक डॉ. शैलेश सिंह विधानसभा क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। विधायक डॉ. शैलेश सिंह ने सोमवार को उप जिला चिकित्सालय, कुम्हेर में डायलिसिस मशीन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर अस्पताल प्रशासन एवं ग्रामीणों ने डॉ. शैलेश सिंह को चाँदी का मुकुट, साफा और माल्यार्पण कर उनका सम्मान किया।
विधायक डॉ. शैलेश सिंह ने इस मौके पर कहा कि डीग-कुम्हेर विधानसभा में स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे। डायलिसिस मशीन के स्थापित होने से स्थानीय लोगों को लाभ होगा, अब उन्हें इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में विधानसभा में स्वास्थ्य सेवाएं और भी सशक्त होंगी, ताकि लोगों को बेहतर इलाज मिल सके।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विजय सिंघल, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मान सिंह, बीसीएमओ डॉ. लोकेश शर्मा, प्रभारी डॉ. जितेंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष प्रशांत उपाध्याय, सूर्यप्रकाश जी आर्य, नगरपालिका चेयरमैन राजीव अग्रवाल, लक्ष्मीकांत जी शर्मा, मनोज जी पूर्व प्रधान सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।