न्यूज डेस्क। बाइक सवार दो युवक कार और ट्रक के बीच में फंसकर संतुलन बिगड़ने से सड़क पर गिरे और ट्रक के नीचे आ गए। दोनों युवक को गंभीर हालत में एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। जहां एक युवक को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है।
हादसा जयपुर में रविवार शाम का है। सोमवार को इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया।
बताया जा रहा है कि घटना रविवार शाम करीब साढ़े 4 बजे कूकस स्थित होटल लीला पैलेस के सामने की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जयपुर से एक बाइक तेज रफ्तार में दिल्ली रोड की तरफ जा रही थी। एकाएक युवक ने बाइक कार और ट्रक के बीच में डाल दी, जिससे बाइक कार और ट्रक के बीच फंस गई।
इसी दौरान, बाइक का हैंडल ट्रक से टकरा गया। इससे बाइक सवार का संतुलन बिगड़ा। वह बाइक के साथ नीचे गिर गया, इससे ट्रक के नीचे बाइक चालक के आने से उसकी मौके पर मौत हो गई। वहीं, पीछे बैठा व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया।