राजस्थान के बाड़मेर में सरकारी स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाध्यापक पर छात्राओं से छेड़छाड़ और अवैध संबंध के लिए दबाव बनाने का आरोप लगा है। प्रधानाध्यापक की हरकतों से परेशान स्टूडेंट्स ने स्कूल जाना भी बंद कर दिया है। आरोपी प्रधानाध्यापक छात्राओं से फोन पर भी अश्लील बातें करता था। इसका एक ऑडियो भी पुलिस को मिला है। कलेक्टर के निर्देश पर पुलिस ने सोमवार रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला जिले के नागाणा थाना क्षेत्र का है।
जबरन स्कूल में ही रोक लेता था आरोपी
आरोप है कि हेडमास्टर छात्राओं को पूरे नंबर देने, खेल और स्काउट सर्टिफिकेट देने का झांसा देकर अनैतिक काम और उनसे जबरन फोन पर बात करता और फिर स्कूल में ही रोक कर उनके साथ गलत हरकतें करता था। एक छात्रा से बातचीत का ऑडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी छात्रा पर अवैध संबंध बनाने का दबाव बना रहा है। सोमवार शाम को ग्रामीणों ने बाड़मेर कलेक्टर को इस संबंध में ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की थी।
आरोप है कि हेडमास्टर ने दीपावली की छुट्टियों में भी एक छात्रा को वीडियो कॉल करके उसके साथ अवैध संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने का प्रयास किया था। ग्रामीणों का कहना है तंग आकर करीब 8-10 बालिकाएं तो स्कूल आना पहले ही छोड़ चुकी हैं। ग्रामीणों ने 8 नवंबर को स्कूल पर ताला जड़ने के साथ ही धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।