उदयपुर प्रमुख ख़बरें

राजस्थान में चांदीपुरा वायरस का बढ़ा खतरा, जानें क्या है यह वायरस

राजस्थान में चांदीपुरा वायरस का खतरा बढ़ने लगा है। प्रदेश के उदयपुर जिले के खेरवाड़ा के बावलवाड़ा व नयागांव में चांदीपुरा वायरस के दो मरीजों की पहचान हुई है। दोनों मरीजों का इलाज गुजरात में चल रहा था, उनमें से एक बच्चे की 27 जून को मौत हो गई। वहीं, दूसरे का इलाज जारी है, जो फिलहाल खतरे से बाहर है। इधर, उदयपुर के चिकित्सा विभाग ने तत्परता से गावों में जाकर सैम्पल लेना शुरू कर दिया है। ये वायरस आसपास के बच्चों में न फैले, इसको लेकर एंट्री लार्वा एक्टिवि​टी जारी है। बीमार बच्चों के आसपास घर-घर सर्वे भी कराया जा रहा है।

दो बच्चों में मिले चांदीपुरा वायरस के लक्षण

चिकित्सा विभाग के अनुसार उदयपुर जिले के खेरवाड़ा और नयागांव के दो बच्चों में चांदीपुरा वायरस के लक्षण मिले थे। दोनों को गुजरात के हिम्मतनगर के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। दोनों ही बच्चों के ब्लड और सीरम के सैंपल पुणे भिजवाए गए। खेरवाड़ा के बलीचा गांव में एक बच्चे को अचानक से दौरे आने लगे, उसे भी नजदीक की भीलूड़ा सीएचसी ले जाया गया, जहां से हिम्मतनगर सिविल हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। जिसकी दूसरे दिन उसकी मौत हो गई।

क्या है चांदीपुरा वायरस

दरअसल, वर्ष 1966 में महाराष्ट्र के नागपुर स्थित चांदीपुरा गांव में चांदीपुरा वायरस की पहचान हुई थी। चांदीपुरा वायरस एक RNA वायरस है। यह वायरस सबसे अधिक मादा फ्लेबोटोमाइन मक्खी से ही फैलता है। मच्छर में एडीज ही इसके पीछे ज्यादातर जिम्मेदार है। 15 साल से कम उम्र के बच्चे सबसे ज्यादा इसका शिकार होते हैं। इसमें तेज बुखार, उल्टी दस्त और मिर्गी के दौरे के लक्षण देखने को मिलते हैं।

4 Comments

  • bestiptv-smarters July 18, 2024

    Usually I do not read article on blogs however I would like to say that this writeup very compelled me to take a look at and do so Your writing taste has been amazed me Thanks quite nice post

  • Vicenta Kutch July 22, 2024

    I was suggested this web site by my cousin. I’m not sure whether this post is written by him as no one else know such detailed about my trouble. You are incredible! Thanks!

  • orionservice July 23, 2024

    Hello my loved one I want to say that this post is amazing great written and include almost all significant infos I would like to look extra posts like this

  • frizonline July 29, 2024

    you are truly a just right webmaster The site loading speed is incredible It kind of feels that youre doing any distinctive trick In addition The contents are masterwork you have done a great activity in this matter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *