भारत ने अरब सागर से अदन की खाड़ी तक करीब दस वॉरशिप तैनात किए हैं। इस पर मौजूद मरीन कमांडोज सोमालिया के समुद्री लुटेरों से कारोबारी जहाजों को बचाएंगे। अरब सागर में कारोबारी जहाजों हमले और हाइजैक की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।
6 से 10 युद्धपोत तैनात किए
इस संबंध में नौसेना ने बयान जारी किया है। नौसेना की ओर से कहा गया है कि अरब सागर में कारोबारी जहाजों पर हमले बढ़ रहे हैं, ऐसे में इन जहाजों को समुद्री लुटेरों से बचाने और उनके ड्रोन हमले रोकने के लिए सोमालिया के तट के पास, अरब सागर और अदन की खाड़ी में डिस्ट्रॉयर्स, फ्रिगेट्स और पेट्रोलिंग बोट समेत युद्धपोत तैनात किए गए हैं।
समुद्र में होने वाली हर घटना पर नजर
भारतीय नौसेना का कहना है कि अब समुद्र में होने वाली हर घटना पर नजर रखना आसान होगा। तैनात किए गए युद्धपोत समुद्र में किसी भी घटना को रोकने के लिए हर समय तैयार रहेंगे और हर स्थिति पर नजर बनाए रखेंगे।
9 Comments