अपराध जयपुर प्रमुख ख़बरें

राजस्थान में करोड़ों के कोयले की चोरी, पुलिस रेड में 19 गिरफ्तार

koyala chori

राजस्थान पुलिस की सीआईडी सीबी टीम ने गुरुवार देर रात 6 जिलों में 13 जगहों पर छापेमारी कर बड़ी मात्रा में कोयला जब्त किया। अच्छी क्वालिटी का यह कोयला गांधी धाम के कांडला पोर्ट (गुजरात) पर उतरता है, फिर राजस्थान से होता हुआ पंजाब, जम्मू कश्मीर और दिल्ली समेत अन्य राज्यों तक पहुंचता है। इस कोयले का इस्तेमाल बिजली बनाने से लेकर सीमेंट बनाने में किया जाता है।

एडीजी क्राइम के अनुसार उन्हें बाहरी राज्यों से सूचना मिली की राजस्थान के अलग-अलग जिलों में बदमाशों ने कोयले के अवैध डिपो बना रखे हैं। जहां पर ये लोग कंटेनर की सील तोड़कर 30 प्रतिशत अच्छी क्वालिटी का कोयला निकाल कर उसमें खराब क्वालिटी का कोयला डाल देते। इसके बाद हूबहू दिखने वाली सील को कंटेनर में लगाकर उसे आगे भेज देते हैं।

एडीजी के अनुसार, ’सूचना मिलने पर पुलिस टीमों को एक्टिव कर फील्ड में भेजा। कुछ दिन की रैकी के बाद देर रात सीआईडी सीबी की टीम ने रेड की। यह रेड जालोर, बाड़मेर, जोधपुर कमिश्नरेट, जोधपुर ग्रामीण, बीकानेर और पाली जिले में की। इस दौरान पुलिस ने कई बदमाशों को पकड़ कर उनके पास से लग्जरी कार सहित बड़े वाहन जब्त किए। इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने 19 से अधिक लोगों को मौके से गिरफ्तार किया।

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि कांडला पोर्ट से हर दिन 500 से 600 कंटेनर राजस्थान होते हुए अन्य राज्यों में जाते हैं। इनमें से करीब 150 कंटेनरों के ड्राइवर्स का इन बदमाशों के साथ सम्पर्क हैं। ट्रक हाईवे के पास बने हुए डिपो में जाकर खड़ा होता है जहां बदमाश कंटेनर में रखा हुआ अच्छी क्वालिटी का कोयला निकालकर उतनी ही मात्रा में हल्की क्वालिटी का कोयला कंटेनर में मिक्स कर देते। साथ ही कांडला पोर्ट में लगी सील जैसी नकली सील को दोबारा कंटेनर में लगाकर आगे रवाना कर देता है।

जानकारी के अनुसार ड्राइवर के खाना खाने के ब्रेक के दौरान आधे घंटे में यह कोयला चोरी कर लिया जाता है अगर जीपीएस में भी इन्हें लोकेट किया जाए तो वह बता सके की वह खाना खाने के लिए रुके हुए थे।

जानकारी के अनुसार एक कंटेनर में करीब 10 लाख रुपए का कोयला एक बार में जाता है। बदमाश कंटेनर से 30 प्रतिशत माल निकाल लेते जिसकी कीमत 3 लाख रुपए होती। ऐसे हर दिन राजस्थान से निकलने वाले 150 कंटेनरों के साथ यही होता। ये लोग इस हाई क्वालिटी के कोयले को अच्छी कीमत पर बाजार में बेचा करते।

ऐसे पकड़ में आई चोरी

दरअसल, पंजाब, दिल्ली और जम्मू कश्मीर में कोयला उपयोग करने वाले व्यापारियों को पता चला कि कांडला पोर्ट से आ रहे कोयले में खराबी आ रही, क्योंकि कोयला जल्दी ठंडा पड़ रहा था जबकि ऐसा होना नहीं चाहिए। कांडला पोर्ट का कोयला विदेश से आता जो जल्दी ठंडा नहीं होता। जब उन्होंने पता किया तो सामने आया कि कुछ कंटेनरों का माल ही खराब आ रहा है। ऐसे में व्यापारियों को शक हुआ कि कोयला लाने के दौरान इसमें मिलावट हो रही है। इसके बाद पुलिस ने रेड कर इसका भंडाफोड किया।

56 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *