जयपुर प्रमुख ख़बरें राजनीति

कांग्रेस विधायक ने की राजस्थान से अलग नया राज्य बनाने की मांग

ganesh ghoghra

राजस्थान में अब नए प्रदेश बनाने की मांग उठी है। डूंगरपुर के कांग्रेस विधायक और यूथ कांग्रेस अध्यक्ष गणेश घोघरा ने अलग राज्य की मांग उठाई है। गणेश घोघरा का कहना है कि फिलहाल हमें आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि नए प्रदेश में मध्य प्रदेश का झाबुआ जिला भी शामिल होगा। गणेश घोघरा ने कहा कि हमने प्रशासनिक सेवा में आरक्षण की बात प्रदेश प्रभारी को बता दी है। अपनी मांग को उठाना संवैधानिक अधिकार है, उसे मानना न मानना आगे की बात है।

विधायक गणेश घोघरा मंगलवार को जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश प्रभारी के सामने अपनी बात रखने आये थे। इसी दौरान उन्होंने मांग की कि भील प्रदेश बनाया जाना चाहिए। भील प्रदेश बनने से कई और राज्य भी जुड़ेंगे।

आपको बता दें कि कांग्रेस विधायक और युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश घोघरा ने पिछले साल मई में पद से इस्तीफा दे दिया था। कांग्रेस विधायक ने उस समय कहा था कि गहलोत सरकार में अधिकारी आदिवासियों को लूट रहे हैं। घोघरा ने आरोप लगाया था कि आवाज उठाने पर मुकदमा दर्ज कर लिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *