अपराध चूरू प्रमुख ख़बरें राजनीति

चूरू में रोते हुए पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल, कांग्रेस ने राजेंद्र राठौड़ को घेरा

churu police

राजस्थान के चूरू शहर में ट्रैफिक के एक पुलिसकर्मी का रोते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार ड्यूटी करते समय बीच सड़क पर एक दबंग ने पुलिसकर्मी को धमकाया। दबंग की इस दबंगाई से पुलिसकर्मी इतना डर गया कि पब्लिक के बीच अपनी बात कहते हुए फफक पड़ा। लोगों ने जब उससे इसका कारण पूछा तो उसने अपनी पूरी व्यथा बताई, इसी दौरान किसी ने उसका वीडियो बना लिया जो अब वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार, जाम में फंसे एक युवक को गाड़ी हटाने के लिए कहने पर उसने ट्रैफिक पुलिसकर्मी जगवीर के साथ अभद्रता की। युवक के अभद्र व्यवहार से पुलिसकर्मी इतना व्यथित हो गया कि उसकी रूलाई फूट पड़ी। वायरल वीडियो में ट्रैफिक पुलिसकर्मी जगवीर कहते हुए सुनाई पड़ रहे हैं कि वह शहर में एक पाइंट पर खड़े थे। वहां जाम लग जाने पर उसने आगे जाकर देखा तो बस के आगे एक कार थी, उसके कारण वहां जाम की स्थिति बनी हुई थी।

ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने कार चालक को कार हटाने के लिए कहा तो युवक ने पुलिसकर्मी को गुस्से में यह कह डाला कि बस वाला तेरा दामाद लगता है क्या? युवक ने उसे मंत्री जी की कोठी पर आने और तबादला कराने की भी धमकी दी। धमकी से परेशान ट्रैफिक पुलिसकर्मी की मौके पर रूलाई फूट पड़ी। वहां मौजूद लोगों ने उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन उसका रोना नहीं रूका।

इस वीडियो के वायरल होने के बाद कांग्रेस ने इसे चूरू विधायक राजेंद्र राठौड़ से जोड़ते हुए कहा कि उनके कार्यकर्ता आमजन के साथ ही पुलिस को धमका रहे हैं। वहीँ राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट कर कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *