उदयपुर जयपुर प्रमुख ख़बरें राजनीति

दिलचस्प हुई राजस्थान की लड़ाई! सीपी जोशी बनाए गए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष

भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव से आठ महीने पहले राजस्थान संगठन में बड़ा बदलाव कर सभी को चौंकाया है। भाजपा ने मौजूदा अध्यक्ष सतीश पूनिया की जगह चित्तौड़गढ़ से सांसद सीपी जोशी को बीजेपी का नया प्रदेशाध्यक्ष बनाया है। पूनिया अपना तीन साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं और उन्हें एक्सटेंशन भी दे दिया गया था। माना जा रहा था कि इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव तक पूनिया ही प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालते रहेंगे।

एबीवीपी से राजनीतिक करियर की शुरुआत करने वाले सांसद सीपी जोशी आरएसएस के नजदीक माने जाते हैं। सतीश पूनिया भी संघ बैकग्राउंड से ही आते हैं, अब उनकी जगह उन्हीं जैसे सियासी बैकग्राउंड के नेता को राजस्थान में संगठन की जिम्मेदारी दी गई है। प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह की ओर से जोशी की नियुक्ति संबंधी पत्र जारी किया गया है।

बताया जा रहा है कि सतीश पूनिया को अब राष्ट्रीय संगठन में जगह मिल सकती है। साथ ही अब सीएम फेस को लेकर भी लड़ाई दिलचस्प होने वाली है।

राजस्थान से जुड़ी ऐसी ही प्रमुख ख़बरों को पढ़ने के लिए बने रहिए Khabar Rajasthan पर।

56 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *