जयपुर प्रमुख ख़बरें राजनीति

राजस्थान में फिर पेपर लीक? परीक्षा से पहले मोबाइल पर पेपर आने का आरोप!

paper leak

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 3531 पदों पर आयोजित कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर यानी सीएचओ भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने का मामला सामने आया है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि सीएचओ परीक्षा से पहले ही सुबह 8 बजे सोशल मीडिया पर भर्ती परीक्षा का पेपर आ गया था। जिसके सवाल हूबहू पेपर में भी आए हैं। भाजपा ने इस मामले की जांच कराने की मांग की है।

इधर, कुछ परीक्षार्थियों का भी कहना है ​कि पेपर 8 बजे ही लीक होकर उनके व्हाट्स पर आ गया था। जिसमें मूल पेपर से 78 प्रश्न हूबहू थे। दूसरी ओर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा का कहना है कि पेपर लीक नहीं हुआ है। कोचिंग माफिया खुद के फायदे के लिए बेवजह इस तरह की अफवाह फैला रहे हैं। आयोग का कहना है कि पुलिस जांच में भी पेपर लीक जैसा कुछ सामने नहीं आया है। सोशल मीडिया पर भी जो लोग बेवजह अफवाह फैला रहे हैं। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

आपको बता दें कि 3 हजार 531 पदों के लिए आयोजित सीएचओ भर्ती परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 92 हजार 49 अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए थे। जिसमें से 88.63 फीसदी परीक्षा में शामिल हुए। सीएचओ भर्ती परीक्षा जयपुर, कोटा और अजमेर में आयोजित की गई थी। इसमें चयनित उम्मीदवार को हर महीने 25 हजार रुपए तक सैलरी दी जाएगी। यह भर्ती प्रक्रिया संविदा के तहत 1 साल के अनुबंध पर की जा रही है, जिसे भविष्य में बढ़ाया जा सकता है।