देश विदेश प्रमुख ख़बरें

भूकंप से दहला मिडिल ईस्ट, 4 देशों में तबाही, 313 से अधिक मौतें, कई घायल

turkey earthquake

तुर्की में सोमवार सुबह भूकंप के 3 बड़े झटकों से भारी तबाही की खबर है। पहले भूकंप की तीव्रता 7.8 तीव्रता बताई जा रही है। इससे सबसे ज्यादा नुकसान अंकारा, नूरदगी शहर समेत दस शहरों में हुआ है। तुर्किये के कुछ सेकेंड बाद सीरिया, लेबनान और इजराइल में भी भूकंप की खबरें हैं।

न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, तुर्की में अब तक 76 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, वहीं 440 लोगों के घायल होने की खबर है। इधर, सीरिया में भी 237 लोगों के मारे जाने और 639 लोगों के घायल होने की जानकारी मिल रही है। इसके अलावा लेबनान और इजराइल में भी भूकंप की खबर है, लेकिन इन देशों में फिलहाल किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।

बताया जा रहा है कि भूकंप का पहला झटका स्थानीय समयानुसार सुबह 4 बजकर 17 मिनट पर आया था। भूकंप का दूसरा झटका केंद्रीय तुर्की में महसूस किया गया। तुर्की में आए इस भूंकप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 7.8 मापी गई। ये भूकंप दक्षिणी तुर्की में आया है। यहां कई अपार्टमेंट ढह गए हैं, जिससे काफी जान माल का नुकसान हुआ है।

बताया जा रहा है कि भूकंप के बाद तुर्की में अलर्ट जारी किया गया है। इंटरनेशनल मीडिया के मुताबिक सीरिया में भी भारी नुकसान हुआ है। सभी जगहों पर बचाव कार्य जारी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि मरने वाले एवं घायलों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है।

 

ऐसी ही प्रमुख खबरों के लिए बने रहिए Khabar Rajasthan के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *