देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से क्राइम की हैरतअंगेज घटना सामने आई है, जहां कथित तौर पर चार नाबालिग बच्चों ने अपनी ही दोस्त की चाकू से हत्या कर दी। यह वारदात मानखुर्द इलाके की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार पुराने झगड़े के चलते नाबालिग बच्चों की लड़ाई हुई थी। जिसके बाद 4 नाबालिग बच्चों ने मिलकर अपनी ही दोस्त की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मृतक लड़की की उम्र 16 साल बताई जा रही है। पुलिस ने 4 नाबालिग बच्चों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें बाल सुधार गृह भेज दिया है।
एबीपी न्यूज ने मानखुर्द पुलिस सूत्रों के हवाले से लिखा है कि ये सारे बच्चे नशा करते थे। कुछ दिनों पहले बच्चों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई थी, जिसके बाद चारों बच्चों ने साजिश करके अपनी दोस्त की हत्या कर दी। बताया जा रहा कि 4 जनवरी की शाम 6 बजे जब ये सारे बच्चे एक साथ बैठे थे। तभी इन्होंने कोयता एवं चाकू की मदद से अपनी 16 साल की दोस्त की हत्या कर दी।
पोस्टमार्टम में मालूम चला है कि नाबालिग बच्चों ने लड़की के शरीर पर 14 जगह हमला किया था, जिसकी वजह से उसने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार लड़की की मां दुबई में काम करती हैं और उसके पिता मुंबई में रहते हैं। मृतका के मां और पिता का तलाक हो चुका है, जिसकी वजह से वह अपने दादा के साथ मानखुर्द इलाके में रहती थी।