अपराध उदयपुर जयपुर प्रमुख ख़बरें

राजस्थान में फिर रीट पेपर लीक, 40 आरोपी हिरासत में

rajasthan reet 2nd grade paper leak

राजस्थान में एक बार फिर से पेपर लीक का मामला सामने आया है। पिछले 3 दिन से चल रही आरपीएससी की वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा के अंतिम दिन जीके का पेपर आउट हो गया। बड़ी बात यह है कि उदयपुर पुलिस ने कार्रवाई में बस के अंदर से 40 अभ्यर्थियों को पकड़ा है। इन सभी के पास में पेपर, प्रिंटर सहित अन्य उपकरण मिले हैं। बताया जा रहा है कि यह सभी अभ्यर्थी जालौर जिले से आकर उदयपुर जिले में परीक्षा देने वाले थे।

इस मामले में उदयपुर पुलिस का कहना है कि जिला स्पेशल टीम को सूचना थी कि वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के अंतिम दिन सुबह 9 से 11 बजे होने वाले जीके का पेपर आउट हो चुका है। सूचना मिली की पिंडवाड़ा हाईवे से उदयपुर की तरफ एक बस आ रही है जिसमें कई अभ्यर्थी बैठे हैं, जिनके पास पेपर हो सकता है। जिला स्पेशल टीम सहित अन्य पुलिस अधिकारियों को बेकरिया थाना सर्कल पर भेजा और पिंडवाड़ा हाईवे पर नाकाबंदी करवाई गई। ऐसे में सामने से आते हुए निजी बस को रोका। पुलिस जैसे ही बस के अंदर चढ़ी तो युवकों ने हड़बड़ाहट में पेपर छुपा लिया। जिसके बाद उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास कागज निकला जिन पर प्रश्न लिखे हुए थे। इसके बाद सभी युवकों को शहर के सुखेर थाना पुलिस स्टेशन में लाया गया और पेपर की मिलान की गई तो सुबह 9 बजे से शुरू होने वाले जीके का पेपर निकला। इसके बाद आरपीएससी को सूचना दी गई। जिसके बाद पेपर निरस्त कर दिया गया। मामले में करीब 40 युवकों को हिरासत में लिया गया है और उनके पूछताछ की जा रही है.

वहीं, पेपर लीक होते ही प्रदेश में राजनीति फिर तेज हो गई है। भाजपा ने इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया है। विधानसभा नेता प्रतिपक्ष और उदयपुर शहर बीजेपी विधायक गुलाबचंद कटारिया ने कहा है कि आरपीएससी की तरफ से जो पेपर कराया गया है वह लीक हो गया। भले ही आरपीएससी ने परीक्षा निरस्त कर दी, लेकिन यह इसका हल नहीं है। पेपर आउट करने के लिए बस में 40 से 50 लड़के मिले यह घटना सरकार के लिए कलंक है और हम जो शिक्षा क्षेत्र से जुड़े हुए लोग हैं हमे अफसोस है।

कटारिया ने कहा कि एक बच्चा जो इतनी तैयारी के साथ में पेपर देने जाता है और पेपर देते हुए सुनता है कि पेपर आउट हो गया है तो उसकी पीड़ा सरकार नहीं समझ रही है और ना पेपर करवाने वाले समझ रहे हैं। आखिर ऐसा कौन सा कारण है जिसकी वजह से यह पेपर इन गैंग के हाथ में चला जाता। इसका रैकेट बहुत बड़ा है क्योंकि पहले भी आठ पेपर आउट हो चुके हैं और यह नौवीं बार हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *