अपराध उदयपुर देश विदेश प्रमुख ख़बरें

उदयपुर के कन्हैया हत्याकांड में NIA की चार्जशीट पेश, आतंकी घटना माना

kanhaiya lal murder case

उदयपुर में कन्हैयालाल तेली हत्याकांड में पाकिस्तान कनेक्शन की आशंका सही साबित हुई है। हत्याकांड के 177 दिन बाद गुरुवार को NIA ने स्पेशल कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी है। इस पूरे मामले को आतंकी मॉड्यूल माना गया है। चार्जशीटमें बताया गया है कि देशभर में डर फैलाने की नियत से हत्या की गई। इसीलिए वीडियो भी बनाकर वायरल किया गया। मुख्य आरोपी रियाज और गौस मोहम्मद समेत 11 लोगों को आरोपी बनाया गया है। इनमें दो पाकिस्तानी भी शामिल हैं।

NIA ने अपनी इन्वेस्टिगेशन के बाद पाक के कराची में रहने वाले दो आरोपियों को जोड़ा है। हालांकि, अब तक ये क्लियर नहीं हो पाया है कि पाकिस्तान के दोनों आरोपियों का इस मर्डर में क्या और कैसा रोल रहा है? ये दोनों युवक कई ग्रुप के एडमिन होने के साथ भड़काऊ मैसेज भेजते थे। इन्हीं ग्रुपों में ये सभी आरोपी जुडे़ हुए थे। दोनों फिलहाल NIA की पकड़ से दूर हैं। NIA मामलों की स्पेशल कोर्ट के जज के अवकाश पर होने के चलते न्यायालय ने ऑफिस रिपोर्ट के लिए 3 जनवरी 2023 की तारीख तय की है। सभी आरोपियों की कोर्ट में पेशी अभी नहीं हो पाई है, तीन जनवरी को ही चालान पर भी सुनवाई होगी।

जयपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश चार्जशीट में NIA ने 11 लोगों को आरोपी बनाया है। चार्जशीट में साफ लिखा गया है कि- आरोपियों ने एक आतंकी मॉड्यूल के रूप में काम कर बदला लेने की साजिश रची थी। आरोपी कट्टरपंथी थे और भारत समेत दुनिया भर में आने वाले आपत्तिजनक ऑडियो/वीडियो/मैसेज से प्रेरित थे। दोनों आरोपियों ने पूरे देश में खौफनाक तरीके से अंजाम देने के लिए चाकूओं और हथियारों की व्यवस्था भी की थी।

चार्जशीट के अनुसार आरोपियों के मन में कन्हैयालाल तेली की फेसबुक पोस्ट को लेकर आक्रोश था। कट्टरपंथी होने के चलते पूरे भारत में आतंक फैलाने के मकसद से आरोपियों ने हत्या का वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया। आरोपियों ने भारत के लोगों के बीच इस्लाम के प्रति लिखने पर डरने और आतंक फैलाने के इरादे से एक और धमकी भरा वीडियो भी शूट किया था।

आपको बता दें कि 28 जून को दोपहर में उदयपुर के मालदास स्ट्रीट इलाके की भूतमहल गली में दुकान में कन्हैयालाल तेली की रियाज और गौस मोहम्मद ने धारदार हथियार से गर्दन काटकर हत्या कर दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *