राजस्थान में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने गुरुवार को राज्य में ‘जन आक्रोश यात्रा’ की शुरुआत कर दी। इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्य में ‘जन आक्रोश यात्रा’ को हरी झंडी दिखाई।
जेपी नड्डा ने कहा कि राजस्थान की भूमि त्याग, तपस्या, शौर्य और बलिदान के लिए पहचानी जाने वाली भूमि है। मैं इस भूमि को नमन करता हूं और आशा करता हूं कि जन आक्रोश यात्रा को राजस्थान की जनता का पूरा समर्थन मिलेगा। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि जन आक्रोश यात्रा के पार्टी राज्य के 2 करोड़ लोगों से संपर्क करेगी और बीजेपी की नीतियों को उन तक पहुंचाएगी। उन्होंने कहा कि वह इस यात्रा के लिए राजस्थान बीजेपी की पूरी टीम को बधाई देते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि कोरोना के बाद जब चीन लड़खड़ा रहा है, अमेरिका ठीक से खड़ा नहीं हो पा रहा है और यूरोप की हालत भी सही नहीं है। तब ऐसे हालात में भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है।
बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि भारत आज विकास की नई छलांग लगाने जा रहा है और उसके लिए केंद्र सरकार ने भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। जबकि अशोक गहलोत सरकार ने राजस्थान का विकास ना हो, इसमें कोई कसर नहीं छोड़ी है। कांग्रेस जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम करती है। BJP अध्यक्ष ने कहा कि अगर आप चाहते हो कि आपकी बहनें सुरक्षित रहें, समाज में रोजगार के अवसर बनें, राजस्थान में पेट्रोल डीजल के दाम घट जाएं, बिजली के दाम घट जाएं तो आपको इस सरकार को गद्दी से हटाना होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्थान में कांग्रेस की वजह से सांप्रदायिक तनाव बढ़ गया है।