राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के गृह नगर जोधपुर में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जोधपुर के सूरसागर में ट्यूबवेल से पानी लेने पर 46 वर्षीय आदिवासी व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगा है। मृतक के भाई अशोक ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने सूरसागर में भोमियाजी की घाटी के किशनलाल भील के साथ ये वारदात हुई है। आरोप यह भी है कि परिवार के सदस्यों को गंभीर घायल किशनलाल को अस्पताल ले जाने नहीं दिया।
समाचार पीटीआई भाषा की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस के पहुंचने के बाद ही परिजन गंभीर रूप से घायल किशनलाल को अस्पताल ले जा सके। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। अस्पताल में डॉक्टरों ने घायल किशनलाल को मृत करार दिया। पुलिस के अनुसार इस मामले में अब तक तीन आरोपियों शकील, नासिर और बबलू को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
सूरसागर थाना पुलिस के अनुसार वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है। किशनलाल के परिवार और समुदाय के सदस्यों ने सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया है। विरोध प्रदर्शन में शामिल लोगों ने प्रशासन से मृतक के परिजनों को मुआवजे और आश्रित के लिए सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की है।
53 Comments