भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की उदयपुर टीम ने फिल्मी स्टाइल में उदयपुर के दो हेड कांस्टेबल को 1.10 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई का Video Viral हो रहा है। ये दोनों पुलिसकर्मी गुजरात में दर्ज मामले में उदयपुर के शराब व्यवसायी को आरोपी नहीं बनाने की एवज में रिश्वत लेने उदयपुर आए थे। घटना रविवार शाम की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार गोवर्धन विलास क्षेत्र में दोनों को शबरी पार्लर के पास गाड़ी रोककर एसीबी ने दबोच लिया। ऐसे में दोनों ने भागने की कोशिश की। इसमें एक हेड कांस्टेबल भाग निकला लेकिन थोड़ी दूरी पर ही टीम ने उसको पकड़ लिया। एसीबी के अनुसार परिवादी ने शिकायत की थी कि थाना रखियाल, जिला गांधीनगर, गुजरात में दर्ज प्रकरण में परिवादी का नाम हटाने की एवज में हेड कांस्टेबल महेश भाई चौधरी एवं भरत भाई पटेल दो लाख की मांग कर रहे हैं। रिश्वत की रकम नहीं देने पर लगातार परेशान कर रहे हैं।
इस पर शिकायत का सत्यापन किया। इसके बाद रविवार को पुलिस निरीक्षक रतन सिंह राजपुरोहित एवं उनकी टीम ने जाल बिछाकर कार्रवाई करते हुए गांधी नगर में हेड कांस्टेबल महेश भाई चौधरी एवं भरत भाई पटेल को परिवादी से 1 लाख 10 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
न्यूज़ सोर्स – लाइव हिंदुस्तान