जयपुर प्रमुख ख़बरें राजनीति

गुजरात चुनाव के लिए भाजपा ने उतारी टीम, सतीश पूनियां पहुंचे गांधी नगर

राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के नेतृत्व में पार्टी ने 107 नेताओं की टीम प्रवासी राजस्थानी वोटर्स को साधने के लिए पड़ोसी राज्य गुजरात के विधानसभा चुनाव में उतार दी है। ये टीमें गुजरात में डेरा डाले हुए हैं। साथ ही चुनाव प्रचार जारी रहने तक ये टीम गुजरात में ही रहेगी। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया भी दो दिन से गुजरात में हैं। शुक्रवार को सतीश पूनिया सूरत से वंदे भारत ट्रेन से अहमदाबाद पहुंचे और गांधीनगर पहुंचकर गुजरात बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रवासी कार्यकर्ता बैठक को संबोधित किया।\

जानकारी के अनुसार 5 नवम्बर के बाद बीजेपी गुजरात में बड़ी रैली और सभाएं करेगी। जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे। इस दौरान राजस्थान भाजपा के कई बड़े नेताओं के तूफानी दौरे गुजरात में होंगे। इनमें केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी, अर्जुनराम मेघवाल, भूपेंद्र यादव, गुलाबचन्द कटारिया, राजेंद्र राठौड़, राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा, घनश्याम तिवाड़ी, लोकसभा सांसद कनकमल कटारा, सुभाष चंद्र बहेड़िया,सीपी जोशी, राहुल कस्वां, निहालचंद मेघवाल, देवजी पटेल, पीपी चौधरी, दीया कुमारी, सुमेधानन्द सरस्वती, अर्जुनलाल मीणा आदि नाम शामिल हैं।

भाजपा ने गुजरात को 4 जोन- नॉर्थ गुजरात, सेंटर गुजरात, साउथ गुजरात और सौराष्ट्र में बांटकर जीत की स्ट्रेटेजी बनाई है। फिलहाल गुजरात के 43 विधानसभा क्षेत्रों में राजस्थान के मूल निवासी वोटर्स को चुनाव में भाजपा के पक्ष में साधने और वोट डलवाने के लिए नेताओं ने स्ट्रेटेजिकली एक्सरसाइज शुरू कर दी है।

इधर, राजस्थान से कांग्रेस पार्टी ने गुजरात में प्रभारी के रूप में डॉ. रघु शर्मा को ये जिम्मेदारी दी है। सीनियर ऑब्जर्वर के रूप में सीएम अशोक गहलोत को लगाया गया है। राजस्थान में सियासी संकट के उपजे हालातों के बाद से गहलोत और उनकी टीम का मूवमेंट गुजरात में फिलहाल रुका हुआ है, जिससे बीजेपी भी कुछ रिलेक्स है। लेकिन चुनाव नजदीक आने पर राजस्थान कांग्रेस टीम के भी दौरे गुजरात में बढ़ जाएंगे। इससे निपटने के लिए बीजेपी ने राजस्थान से सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायकों को गुजरात भेजा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *