अपराध कोटा

जीआरपी ने एक हजार किमी दूर से पकड़े आरोपी, कर्नाटक में वारदात को अंजाम दिया, कोटा में पकड़े गए

कर्नाटक में मसाला व्यापारी की दुकान से 4 लाख चुराकर भागे, 1 हजार किलोमीटर दूर कोटा में पकड़ में आए तीनो आरोपी

जीआरपी ने चोरी के आरोप में कोटा से तीन शातिर बदमाशों को पकड़ा है। ये तीनो आरोपी कर्नाटक के बेलगांव से एक मसला व्यापारी के यहाँ से 4 लाख की चोरी करके फरार हुए थे। ये सभी आरोपी एर्नाकुलम हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस में बैठकर दिल्ली की ओर जा रहे थे।

वारदात के बाद ये लोग करीब 1 हजार किलोमीटर का सफर तय कर चुके थे। कोटा में जीआरपी द्वारा ट्रेन में तलाशी के दौरान रेलवे पुलिस ने इन तीनों को पकड़ा और पूछताछ की। तलाशी में उनके पास से चोरी के 4 लाख बरामद किए।

ये भी पढ़े : राजस्थान का रण – आसान नही होगी टिकिट की दावेदारी, राहुल हो या मोदी, सबके सर्वे तैयार

जीआरपी सीआई मनोज कुमार ने बताया गुरुवार को जीआरपी कंट्रोल रूम अजमेर से सूचना मिली थी। जिसमें बताया था कि कर्नाटक के बेलगांव में 11 अक्टूबर को मसाला व्यापारी के यहां काम करने वाले 3 लड़के चोरी करके भागे है। और ट्रेन से दिल्ली की ओर जा रहे हैं। जिस पर जीआरपी कोटा की टीम ने ट्रेन में चेकिंग करवाई।

संदिग्ध इनाम अहमद (36), सलमान (22) व नदीम अहमद (38) से पूछताछ की। तलाशी में उनके पास से चोरी के 4 लाख रुपए बरामद हुए। तीनों आरोपी उत्तर प्रदेश के शामली जिले के रहने वाले हैं। गिरफ्तार आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा

आरोपी कर्नाटक के बेलगांव से 4 लाख की चोरी करके फरार हुए थे।

38 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *