अब से पहले तीन और रूट्स पर हो रहा है ट्रेन्स का संचालन
प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी ने गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के ऊना से देश की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन नई दिल्ली से चंडीगढ़ होते हुए हिमाचल प्रदेश के ऊना होते हुए अंब-अंदौरा तक जाएगी।
इसके पहले देश में तीन वंदे भारत ट्रेनों का संचालन हो चुका है यह देश की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है। यह केवल 52 सेकंड में 100 किमी / घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। ट्रेन की शुरूआत से क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
ये होगा ट्रेन का टाइम टेबल
- ट्रेन नई दिल्ली से सवेरे 5.50 पर रवाना होगी और 10.34 पर ऊना पहुंचेगी।
- सवेरे 11.05 बजे पर ये अंब अंदौरा पहुंच जाएगी।
- वापसी में यह ट्रेन अंब-अंदौरा से दोपहर बाद एक बजे रवाना होगी।
- शाम को 6.25 पर ट्रेन नई दिल्ली पहुंचेगी।
ये देश की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
दिल्ली से हिमाचल के बीच चलने वाली ये देश की चौथी वन्दे भारत ट्रेन है. इससे पहले तीन रूट पर ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा चुका है.
- – नई दिल्ली से वाराणसी रूट
- – नई दिल्ली से कटरा रूट
- – अहमदाबाद से मुंबई सेंट्रल रूट
ये है वंदे भारत एक्सप्रेस की खूबियां
वंदे भारत ट्रेन में अत्याधुनिक सुविधाओं दी गई है। आपको बताते हैं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में कौन-कौन सी खूबियां हैं जो इस अन्य ट्रेनों से अलग करती हैं।
– जीपीएस आधारित इंफो सिस्टम है जो ट्रेन की लोकेशन के बारे में बताएगा
– ट्रेन में सीसीटीवी कैमरे होंगे, ताकि यात्री पूरी तरह से सुरक्षित रहे, और कोई हादसा हो तो वो आपको दिखाई दे।
– ट्रेन में वैक्यूम आधारित बायो टॉयलेट है
– ट्रेन में ऑटोमेटिक स्लाइडिंग डोर की सुविधा है
– ट्रेन में कवच (ट्रेन कोलिजन अवॉइडेंस सिस्टम) की सुविधा है। इसके तहत ट्रेन के हर कोच में 4 इमरजेंसी विंडो जोड़े गए हैं। ताकि यात्रियों को ज्यादा सुरक्षा मिलेगी।
Also Read : राजस्थान का रण – आसान नही होगी टिकिट की दावेदारी, राहुल हो या मोदी, सबके सर्वे तैयार
राजस्थान चुनाव: आदिवासी वोटबैंक पर है सबकी नजर, अभी आधे से ज्यादा सीटों पर कांग्रेस का कब्ज़ा
(खबरों के ताजा अपडेट्स पाने के लिए हमें सोशल मीडिया प्लेटफोर्म फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब या इन्स्टाग्राम पर फोलो करिए)
172 Comments