CM फेस के लिए भी दोनों पार्टियों ने करवाया सर्वे, कई मौजूदा विधायको की दावेदारी खतरे में
राजस्थान में अगले साल चुनाव होने है, ऐसे में यहाँ सरगर्मियां बढ़ना लाजमी है. चुनाव से पहले सरकार और मौजूदा विधायको के रिपोर्ट कार्ड तैयार करने के लिए सत्ता और विपक्ष दोनों ने अपने स्तर पर सर्वे करवाना शुरू कर दिया है. अन्दरखाने खबर है की बीजेपी अभी तक प्रदेश में तीन सर्वे करवा चुकी है. इनमे एक सर्वे पीएम मोदी द्वारा करवाया गया है.
वही सीएम विवाद से पहले राहुल गाँधी भी अपने स्तर पर प्रदेश में एक सर्वे करवा ही चुके है. दिन बदलने के साथ ही बदल रहे सूबे के सियासी माहौल के साथ ही अब ये मशक्कत बढ़ गई है। अलग अलग स्तर पर हो रहे सर्वे के परिणामों के आधार पर ही राजस्थान में जिताऊ चेहरों के नाम तय होंगे। दोनों ही पार्टियों में चले रहे सीएम फेस के विवाद का समाधान भी इन्ही सर्वे से सुलझाने की कवायद दोनों पार्टियों में चल रही है.
दो तरीके से हो रहे है सर्वे – प्रदेश में सर्वे दो तरह से कराए जा रहे हैं। पहला, संगठन में अलग-अलग स्तर पर कार्यकर्ताओं और नेताओं से हर सीट को लेकर फीडबैक लेना. दूसरा जमीनी स्तर पर आम आदमी व् चयनित वर्गों की राय शुमारी.
ये भी पढ़े : राजस्थान में सरकार बचाने का सारा दारोमदार सीपी जोशी के हवाले, चाहे तो एक मिनिट में गिर सकती है सरकार
कौन होगा सीएम फेस?
राजस्थान में दोनों ही पार्टियों में लीडरशिप क्राइसिस है। भाजपा में जहाँ एक चेहरा वसुंधरा राजे का माना जा रहा है. वही दूसरा चेहरा बनने की दौड में सतीश पूनियां, गजेन्द्र शेखावत, भूपेंद्र यादव, ओम बिड़ला, गुलाबचंद कटारिया, ओम माथुर और राज्यवर्धन राठौड़ के नाम शुमार है. इसी तरह कांग्रेस में गहलोत- सचिन की अदावत जगजाहिर है.
ये है भाजपा- कांग्रेस के सर्वे का प्रारूप
भाजपा में अब तक तीन तरह से सर्वे करवाए जा चुके है. इनमे से एक सर्वे संघटन मंत्री बीएल संतोष ने करवाया है. दूसरा सर्वे पीएम मोदी ने अपने स्तर पर तथा तीसरा सर्वे किसी एजेंसी- NGO द्वारा करवाया गया है. इसी तरह राहुल गाँधी द्वारा करवाए गए सर्वे में मौजूदा सरकार के कामकाज, सीएम फेस, विधायको का कामकाज, सरकारी की योजनाओ और जिताऊ चेहरे को लेकर दस सवाल पूछे गए थे.
ये भी पढ़े : राजस्थान चुनाव: आदिवासी वोटबैंक पर है सबकी नजर, अभी आधे से ज्यादा सीटों पर कांग्रेस का कब्ज़ा
(खबरों के ताजा अपडेट्स पाने के लिए हमें सोशल मीडिया प्लेटफोर्म फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब या इन्स्टाग्राम पर फोलो करिए)
6 Comments