राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राजस्थान के सियासी घमासान पर पहल बार चुप्पी तोड़ी है। वसुंधरा राजे ने बीकानेर दौरे के दूसरे दिन कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने ने कहा कि राजस्थान में दो साल से कुर्सी का खेल चल रहा है। एक कुर्सी पर बैठन चाह रहा है, जबकि दूसरा कुर्सी से उतरना ही नहीं चाह रहा है। वसुंधरा राजे देव दर्शन यात्रा के लिए बीकानेर दौरे पर आई हुई हैं। सोमवार को मुकाम दर्शन के बाद राजे सीधे बीकानेर पहुंची जहां प्राचीन जूनागढ़ किले में गढ़ गणेश मंदिर में पूजा अर्चना की और इस दौरान गढ़ में स्थित मां चामुंडा और करणी माता के मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने रविवार को देशनोक करणी माता मंदिर में दर्शन करने के बाद मुकाम में गुरु जंभेश्वर की समाधि पर धोक लगाई थी।
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि पिछले 4 सालों में राजस्थान विकास के मामले में पिछड़ गया है। राज्य सरकार 2 साल तक पूरी तरह से कोरोना महामारी से बाहर नहीं निकली और अब 2 साल से यहाँ कुर्सी का खेल चल रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने समय में हुए विकास कार्यो को गिनाते हुए कहा कि बीकानेर के विकास में हमेशा मैंने रुचि रखी है। सड़कों को चौड़ा करने का काम हो या फिर सूरसागर की सौंदर्यकरण की बात। उन्होंने कहा कि अभी मैंने सूरसागर की हालात को देखा है और वह पूरी तरह से सूख गया है। जनसंवाद सभा को संबोधित करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सूरसागर का निरीक्षण करने भी पहुंची। इस दौरान बीकानेर में तीन-तीन मंत्री होने के बावजूद सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे होने को लेकर वसुंधरा राजे ने कहा कि यहां विकास रुक गया है और हमें फिर से राजस्थान में और बीकानेर में भी विकास करवाना है ताकि यहां पर्यटक ज्यादा से ज्यादा आए और वे अपने देश और प्रदेश में जाकर बीकानेर का जिक्र करें।
जूनागढ़ के सामने आयोजित जनसंवाद सभा में भी मंच पर मुख्य सिर्फ पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बैठने की ही व्यवस्था की गई थी। हालांकि राजे मंच पर रखे सोफे पर नहीं बैठी और खड़े होकर ही अपना उद्बोधन दिया। इस दौरान मंच पर गंगानगर सांसद निहालचंद, पूर्व सांसद राहुल कस्वा, राजे के पुत्र और झालावाड़ सांसद दुष्यंत सिंह, बीकानेर पूर्व से विधायक सिद्धि कुमारी, पूर्व यूआईटी चैयरमैन महावीर रांका सहित अन्य नेता भी उपस्थित रहे।
158 Comments