जयपुर प्रमुख ख़बरें

राजस्थान में सरकारी नौकरियों में आयु सीमा में 2 वर्ष की छूट देने के आदेश जारी

ख़बर राजस्थान डेस्क । सरकारी भर्तियों की तैयारी कर रहे राजस्थान के युवाओं के लिए अच्छी ख़बर है। राज्य की अशोक गहलोत सरकार ने सरकारी नौकरियों में दो वर्ष की छूट देने के आदेश जारी कर दिए हैं। राज्य के कार्मिक विभाग ने इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। इसके तहत 31 दिसंबर 2024 तक जो भी भर्तियां निकलेंगी, उसमें आयु सीमा का लाभ मिलेगा।

राजस्थान कार्मिक विभाग की अधिसूचना के अनुसार सभी तरह की सेवाओं में अधिकतम आयु सीमा बढ़ाई गई है। आदेश के अनुसार युवाओं को अधिकतम आयु सीमा में दो वर्ष की छूट दी गई है। इसके तहत अब से 31 दिसंबर 2024 तक राज्य में जो भी भर्तियां निकलेंगी, उसमें अभ्यर्थियों को अधिकतम दो वर्ष की आयु सीमा की छूट का लाभ मिलेगा।

सीएम अशोक गहलोत ने कोरोना काल की वजह से अभ्यर्थियों को दो वर्ष की आयु सीमा में छूट देने की घोषणा की थी। उसी के तहत राज्य के कार्मिक विभाग ने शुक्रवार को आधिकारिक अधिसूचना जारी कर सीएम गहलोत की घोषणा पर मुहर लगा दी है।