पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) और इससे जुड़े लोगों, संस्थानों पर NIA का पूरे देश में एक साथ सर्च ऑपरेशन चल रहा है। राजस्थान, बिहार, यूपी सहित 13 राज्यों के करीब 100 से अधिक ठिकानों पर रेड डाली गई है। PFI के राजस्थान हेड आसिफ को केरल से गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा उदयपुर से 2 और कोटा-बारां से एक-एक संदिग्ध को भी हिरासत में लेकर इनसे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि एनआईए को बच्चों को टेरर ट्रेनिंग देने के इनपुट मिले हैं।
इस देशव्यापी कार्रवाई में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) के साथ इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट(ED) भी शामिल है। हालांकि NIA या ED की ओर से इस सिलसिले में अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है। राजस्थान के बारां में NIA की 40 सदस्यों की टीम नगर परिषद कार्यालय में रुकी है। टीम के साथ ईडी, सीआरपीएफ और लोकल पुलिस भी मौजूद है। वहीं, कोटा में NIA की टीम कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
बताया ये भी जा रहा है कि दो दिन से टीमों का मूवमेंट राजस्थान में कई जिलों में रहा है। लेकिन सर्च ऑपरेशन कोटा, बारां, उदयपुर और जयपुर में किया जा रहा है। इसके अलावा उदयपुर के खंजीपीर इलाके के रहने वाले दो युवकों को देर रात NIA टीम पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है। हिरासत में लिए गए मोहम्मद इरफान और मोहम्मद सलीम पर पीएफआई के लिए काम करने का आरोप है। कोटा के सांगोद में टीम ने देर रात पूर्व पार्षद के बेटे को हिरासत में लिया है।
53 Comments