अपराध धौलपुर प्रमुख ख़बरें

नाली विवाद में महिला के साथ मारपीट, मामला दर्ज

धौलपुर के दिहौली थाना क्षेत्र के अनंदापुरा गांव में एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच चले आ रहे झगड़े के बाद मंगलवार शाम को घर में अकेला देखकर एक महिला की पिटाई कर दी गई। पिटाई से घायल हुई महिला को इलाज के लिए धौलपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दैनिक भास्कर की खबर के अनुसार घायल महिला कमलेश बाई ने बताया कि परिवार के ही दूसरे पक्ष मोहर सिंह ने उनकी नालियों को बंद कर दिया था। जिस संबंध में 10 दिन पूर्व थाने में शिकायत दी गई थी। पुलिस में शिकायत के बाद दूसरे पक्ष ने 2 दिन पहले ही नालियों को खोल दिया, लेकिन उसके बाद से ही दूसरे पक्ष के लोग उनसे झगड़ा करने पर उतारू हो गए। घायल महिला का आरोप है कि मंगलवार को उसका पति बाजरा काटने के लिए खेत पर गया हुआ था। इसी दौरान आरोपी मोहर सिंह और उसकी पत्नी चरनदेई के साथ चार लोग उसके घर आए। जहां आरोपी पक्ष ने नाली को लेकर महिला के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी, जिसका विरोध करने पर आरोप है कि महिला के घर पहुंचे आरोपियों ने उसकी बेरहमी से मारपीट कर दी।

जानकारी के अनुसार महिला की चीख पुकार सुनकर पड़ोसियों ने घटना की सूचना उसके पति को दी। जिसके बाद पति की मदद से घायल महिला को जिला अस्पताल में पहुँचाया गया। पुलिस देर रात को हुई मारपीट मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *