शुरुआत में केवल बनारस व अहमदाबाद में होगी लॉन्चिंग, जल्द ही देशभर में मिलेगी सेवा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को प्रगति मैदान में इंडिया मोबाइल कांग्रेस के दौरान 5G सर्विस लॉन्च की। ये 5जी सर्विसे शुरुआती दौर में कुछ ही शहरों में लॉन्च होगी। आने वाले कुछ सालों में विभिन्न कम्पनियों की मदद से इसे देशभर में फैलाया जायेगा। सामान्य रूप से समझे तो 5G सर्विस में 4जी की तुलना में करीब दस गुना तेज स्पीड मिलेगी.
शनिवार को 5जी की लोंचिंग के साथ बनारस में एयरटेल तथा अहमदाबाद के एक गांव से जिओ 5G सर्विस की शुरूआत करेंगे। इस दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल भी पीएम मोदी से 5G सर्विस शुरू करने को लेकर सहयोग करेंगे।
Historic day for 21st century India! 5G technology will revolutionise the telecom sector. https://t.co/OfyAVeIY0A
— Narendra Modi (@narendramodi) October 1, 2022
5G स्पेक्ट्रम में जिओ ने ली थी सबसे महँगी बोली
केंद्र सरकार द्वारा पिछले दिनों 5G स्पेक्ट्रम के लिए नीलामी की गई थी। इस नीलामी के दौरान विभिन्न ऑपरेटर्स को डेढ़ लाख करोड़ में 51,236 मेगा हर्ट्स स्पेक्ट्रम अलॉट हुआ था। 5G सर्विस से साल 2035 तक भारतीय अर्थव्यवस्था पर करीब 36.57 लाख करोड़ रुपए का असर पड़ेगा । स्पेक्ट्रम के लिए हुई शुरुआती नीलामी में जियो ने 88,078 करोड़ रुपए, और एयरटेल ने 43,084 करोड़ रुपए के 5G स्पेक्ट्रम खरीदे थे। अनुमान लगाया जा रहा है की 5G सर्विसेज के टैरिफ को 4G के बराबर लाने से पहले शुरुआत में इसे सस्ती दरो पर पेश किया जाएगा।
5G शुरू होने से हमे क्या फायदा
- तेज स्पीड इंटरनेट मिलेगा
- वीडियो बिना बफरिंग या बिना रुके देख सकेंगे।
- इंटरनेट कॉल में क्लियरिटी बढ़ेगी
- बड़ी फाइल आसानी से और कम समय में डाउनलोड हो जाएगी।
- कृषि क्षेत्र में खेतों की देखरेख में ड्रोन यूज संभव होगा।
- बिना ड्राइवर चलने वाली गाड़ियों को चलाना आसान होगा।
मौजूदा समय में दक्षिण कोरिया में है 5G की सर्वाधिक औसत डाउनलोड स्पीड
मौजूदा समय में दुनिया में कई देशो में 5G सर्विस दी जा रही है . इन देशो की औसत डाउनलोड स्पीड का तुलनात्मक अध्यन करे तो दक्षिण कोरिया में सर्वाधिक 432 MBPS की स्पीड मिल रही है। 15 देशो की इस सूची में सबसे निचले पायदान पर फिनलैंड है। सबसे कम होने के बावजूद यहाँ औसत डाउनलोड स्पीड 237.1 MBPS है। जो भारत की मौजूदा औसत डाउनलोड स्पीड से कहीं ज्यादा है.
राजस्थानः गहलोत का अध्यक्ष पद, सचिन की दावेदारी और हाईकमान का मन, प्रदेश की राजनीति में अब आगे क्या?