राजनीति

3324 करोड़ की लागत से 113 सड़कों के उन्नयन, पुलों और आरओबी निर्माण कार्यों का गुरुवार को शिलान्यास और लोकार्पण

3324 करोड़ की लागत से 113 सड़कों के उन्नयन, पुलों और 
आरओबी निर्माण कार्यों का गुरुवार को शिलान्यास और लोकार्पण
 
जयपुर, 31 अगस्त। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत गुरुवार को प्रदेश में 3324 करोड़ की लागत और 3063 किलोमीटर की लंबाई की 113 सड़कों के उन्नयन व पुलों तथा आरओबी निर्माण कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।
 
सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री भजनलाल जाटव की उपस्थिति में होने वाले इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ब्लॉक स्तर तक जनप्रतिनिधिगण व अधिकारी जुड़ेंगे। इस दौरान बजट घोषणाओं से जुड़े 110 कार्यों का शिलान्यास तथा 3 कार्यों का लोकार्पण होगा।
 
सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री जाटव ने कहा कि सड़कें किसी भी राज्य के विकास की परिचायक होती हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने विगत 3 साल और 7 महीनों में 21449 करोड़ रुपए व्यय कर 49103 किलोमीटर की सड़कें आमजन को समर्पित की हैं।
 
’प्रदेश के हर जिले में होगा सड़कों का उन्नयन और नई सड़कों का निर्माण’
 
श्री जाटव ने बताया कि बाड़मेर में 148 करोड रुपए की लागत से 210 किलोमीटर लंबी, जालौर में 163 करोड़ की लागत से 195 किलोमीटर, नागौर में 108 करोड़ की लागत से 176 किलोमीटर, सवाई माधोपुर में 271 करोड़ की लागत से 190 किलोमीटर, सीकर में 108 करोड़ की लागत से 104 किलोमीटर, बीकानेर में 84 करोड़ की लागत से 130 किलोमीटर, दौसा में 110 करोड़ की लागत से 146 किलोमीटर, जोधपुर में 107 करोड़ की लागत से 114 किलोमीटर व करौली में 158 करोड़ की लागत से 109 किलोमीटर सड़कों के शिलान्यास व लोकार्पण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा लगभग सभी जिलों में सड़कों के उन्नयन व नई सड़कों का निर्माण कार्य किया जा रहा है।
 
—-
 
हेतप्रकाश शर्मा / लीलाधर
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *