Delhi Liqor Policy Scam: ईडी के कड़े विरोध के बावजूद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। जेल से बाहर आने के बाद वे चुनाव प्रचार कर पाएंगे। इस दौरान उनके बयानों पर किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं रहेगी।
दिल्ली शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) के कड़े विरोध के बावजूद शुक्रवार को अंतरिम जमानत (Interim Bail) दे दी।
अरविन्द केजरीवाल के वकील शादान फरासत ने मीडिया को बताया कि कोर्ट ने 20 दिन के लिए (2 जून तक) उन्हें अंतरिम जमानत दी है। इस दौरान वे चुनावी प्रचार में क्या कहेंगे क्या नहीं इस पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाए गए हैं। जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की पीठ ने कहा है कि कथित एक्साइज पॉलिसी स्कैम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार केजरीवाल को 2 जून को आत्मसमर्पण करना होगा और वापस जेल जाना होगा।
60 Comments