पुष्कर मेला – 2022
पुष्कर मेला के नाम से लोकप्रिय पुष्कर उत्सव (पुष्कर ऊंट उत्सव) , सप्ताह भर तक चलने वाला ऊंट और पशुधन मेला है जो प्रति वर्ष अक्टूबर और नवंबर में पुष्कर में आयोजित किया जाता है। यह विश्व का सबसे बड़ा ऊंट उत्सव है जो प्रमुख पर्यटन आकर्षण है। इस मेले की अनेक प्रतियोगिताएं जैसे मटका फोड़ ,सबसे बड़ी मूंछें और दुल्हन प्रतियोगिता हजारों पर्यटकों को लुभाती हैं। विगत कई वर्षों से इसमें रोमांचक क्रिकेट मैच भी शामिल किया गया है जो स्थानीय पुष्कर क्लब और विदेशी पर्यटकों की टीम के मध्य आयोजित किया जाता है।
मरू महोत्सव – 2022
फरवरी माह में, प्रत्येक वर्ष राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा, मरू महोत्सव यानी डैज़र्ट फेस्टिवल आयोजित किया जाता है, जिसमें हजारों की संख्या में देशी व विदेशी पर्यटक आते हैं। पर्यटन विभाग द्वारा जनवरी-फरवरी के आस पास आयोजित मरू महोत्सव रंगीन राजस्थानी लोक संस्कृति का आनंद लेने के लिए सबसे शानदार स्थान है। त्यौहार के प्रमुख आकर्षण कठपुतली, कलाबाज़ी, ऊँट दौड़, ऊँट पोलो, लोक नृत्य आदि हैं।
कोलायत मेला – 2022
बीकानेर का कोलायत मेला स्थानीय लोगों के लिए अति महत्त्व रखता है जो वर्ष भर उत्सुकता से इसका इन्तजार करते हैं । पर्यटकों भी इसका आनंद उठाते हैं नवम्बर में लगने वाला ये मेला विशाल स्तर पर आयोजित किया जाता है । यह कपिल मुनि मेला नाम से भी लोकप्रिय है । धार्मिक महत्त्व के साथ धूमधाम भी इस मेले का आकर्षण है। बड़ी संख्या में भक्त पवित्र कोलायत झील में डुबकी लगाने के लिए मेले में आते हैं। मान्यता है कि इस पावन झील में डुबकी लगाने से सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है ।