राजनीति

पत्रकारों के कल्याण हेतू सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाए है -सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री

पत्रकारों के कल्याण हेतू सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाए है

-सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री

जयपुर, 11 सितम्बर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री टीकाराम जूली ने कहा कि पत्रकारिता एक प्रतिष्ठित और चुनौतिपूर्ण पेशा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने पत्रकार सम्मान पेंशन, पत्रकारों के बच्चों को छात्रवृति, चिरंजीवी योजना से जोडने जैसे महत्वपूर्ण कदम पत्रकार कल्याण हेतु उठाए हैं। श्री जूली रविवार को प्रताप ऑडिटोरियम में दैनिक समाचार पत्र अरूणप्रभा के 42वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह को सम्बोधित कर रहें थे। उन्होंने कहा कि अरूणप्रथा समाचार पत्र सीमित संसाधनों के बावजूद पिछले 42 वर्षो से निरंतर आमजन की आवाज को बुलन्द करने का कार्य कर रहा है।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री भंवर जितेन्द्र सिंह ने कहा कि बदलते परिवेश में पत्रकारिता का क्षेत्र व्यापक होने से समाचार पत्र प्रकाशन का कार्य अधिक जिम्मेदारीपूर्ण हो गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के रूप में मीडिया की भूमिका सदैव महत्वपूर्ण रही है। वर्तमान में जिस प्रकार से फेक न्यूज, सनसनीखेज न्यूज का सोशल मीडिया में बहाव आया है। ऐसी स्थिति में मीडिया की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि समाचार पत्र में प्रकाशित समाचार को आमजन विश्वसनीय मानता है। अरूणप्रभा ने इस जिम्मेदारी पर निरंतर खरा उतरकर पाठकों के बीच अपनी विशेष पैठ बनाई है।

            जिला प्रमुख श्री बलबीर सिंह छिल्लर ने कहा कि मीडिया समाज का दर्पण है। मीडिया के सहयोग से ही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक सहजता से पहुंचती है। शहर विधायक श्री संजय शर्मा ने कहा कि अलवर का पत्रकारिता के क्षेत्र में विशिष्ट स्थान रहा है। दैनिक समाचार पत्र अरूणप्रभा ने अलवर से प्रकाशन प्रारम्भ कर भरतपुर एवं जयपुर तक निरंतर अपनी उपस्थिति दर्ज कर अलवर का नाम रोशन किया है।

            कार्यक्रम में बीसूका के जिला उपाध्यक्ष श्री योगेश मिश्रा, पं धर्मवीर शर्मा, नगर परिषद के सभापति श्री घनश्याम गुर्जर, डॉ. केके शर्मा एवं आईपीएस श्री महेश भारद्वाज ने अपने विचार व्यक्त किए।

            इस अवसर पर अतिथियों ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया जिसमें पदमश्री से सम्मानित श्रीमती उषा चौमर एवं श्री सुर्य देव सिंह बारैठ, कवि विनित चौहान, शास्त्रिय नृत्यांगना श्रीमती अनुरिता झा, रिम भवाई अन्तरराष्ट्रीय कलाकार श्री बनेसिंह प्रजापत, भपंग के अन्तरराष्ट्रीय कलाकार श्री यूसुफ खान, श्री राम सोनी व ओमप्रकाश गालव को प्रशस्ति पत्र, श्रीफल व शॉल उढाकर सम्मानित किया गया।

            अरूणप्रभा के संस्थापक श्री सुशील झालानी ने अतिथियों का अभिनंदन करते हुए दैनिक समाचार पत्र अरूणप्रभा की 42 वर्षाे की यात्रा के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के मूल्यों को कायम रखते हुए अरूणप्रभा समाचार पत्र निरंतर पाठकों के विश्वास में खरा उतरा है और आगे भी अरूणप्रभा की टीम इसी प्रकार निष्पक्ष भाव से कार्य करती रहेगी। दैनिक समाचार पत्र अरूणप्रभा के सम्पादक श्री सुनील बिज्जू ने आगन्तुकों का आभार जताया।

            इस अवसर अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *